यमुनानगर। ईशान अस्पताल, यमुनानगर की टीम ने सफल सर्जरी करके एक महिला मरीज की करीब 7.220 किलो की वजनदार रसौली निकाली।

सर्जरी टीम का नेतृत्व डा. रिशु गोयल ने किया।
सर्जरी के बाद डा. रिशु ने बताया कि मरीज पिछले कुछ समय से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी। मरीज को पहले अल्ट्रा साउंड कराने की सलाह दी गई थी। जिसमें मरीज की अंडेदानी में रसौली का पता लगा। लेकिन पूरी तरह से संतुष्टि के लिए मरीज का CT स्कैन करवाया गया, जिसके बाद मरीज की सही मेडिकल दशा का पता चल सका।
मंगलवार को करीब 2 घंटे चली सर्जरी के बाद मरीज की अंडेदानी से करीब 7.220 किलो की रसौली (एब्डोमिनल ट्यूमर) बाहर निकली गई। आगे की देखभाल के लिए मरीज को ऑब्जरवेशन में रखा गया. फ़िलहाल मरीज अब पूरी तरह ठीक है। डा. रिशु ने बताया कि आमतौर पर मरीज ऐसी स्थिति को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि सही नहीं है। इसलिए हमें चाहिए कि शरीर पर कुछ असामान्य देखें तो तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ही संपर्क करें।