Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

ईशान अस्पताल में अंडेदानी से निकाली 7.220 किलो की रसौली





यमुनानगर। ईशान अस्पताल, यमुनानगर की टीम ने सफल सर्जरी करके एक महिला मरीज की करीब 7.220 किलो की वजनदार रसौली निकाली।

सर्जरी टीम का नेतृत्व डा. रिशु गोयल ने किया।

सर्जरी के बाद डा. रिशु ने बताया कि मरीज पिछले कुछ समय से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी। मरीज को पहले अल्ट्रा साउंड कराने की सलाह दी गई थी। जिसमें मरीज की अंडेदानी में रसौली का पता लगा। लेकिन पूरी तरह से संतुष्टि के लिए मरीज का CT स्कैन करवाया गया, जिसके बाद मरीज की सही मेडिकल दशा का पता चल सका।

मंगलवार को करीब 2 घंटे चली सर्जरी के बाद मरीज की अंडेदानी से करीब 7.220 किलो की रसौली (एब्डोमिनल ट्यूमर) बाहर निकली गई। आगे की देखभाल के लिए मरीज को ऑब्जरवेशन में रखा गया. फ़िलहाल मरीज अब पूरी तरह ठीक है। डा. रिशु ने बताया कि आमतौर पर मरीज ऐसी स्थिति को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि सही नहीं है। इसलिए हमें चाहिए कि शरीर पर कुछ असामान्य देखें तो तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ही संपर्क करें।

Check Also

अंबाला में यमुनानगर के मोबाइल मैकेनिक की हत्या:ठेके पर बोतल का ढक्कन टूटने से बढ़ा विवाद; तलवारों से किया था हमला

हरियाणा के अंबाला जिले में शराब की बोतल का ढक्कन टूटने के बाद हुई कहासुनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *