



स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 4 फरवरी को शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका से 6 प्लेयर्स ने डेब्यू किया।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी रविवार से 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और 6 खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस वक्त अपने देश की फ्रेंचाइजी टी-20 लीग (SA20) खेलने में व्यस्त हैं।
SA20 का फाइनल 10 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि टेस्ट सीरीज 4 फरवरी को ही शुरू हो गई। इसलिए खिलाड़ियों और बोर्ड ने टी-20 को प्राथमिकता दी और न्यूजीलैंड में बेहद अनुभवहीन टीम को भेज दिया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि टेस्ट के मुकाबले टी-20 मैचों से बोर्ड और खिलाड़ियों को ज्यादा कमाई होती है।
इन प्लेयर्स ने डेब्यू किया
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 6 प्लेयर्स ने डेब्यू किया। इनमें कप्तान नील ब्रांड, एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, शेफो मोरेकी, रुआन डे स्वार्ट और क्लाइड फोर्च्यून शामिल रहे। बेंच पर बैठे खिलाड़ियों में भी 2 अनकैप्ड हैं।
जिन 5 प्लेयर्स ने पहले डेब्यू कर लिया था, उनमें जुबैर हम्जा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, डुआन ओलिवर और डेन पैटरसन शामिल रहे। इन सभी ने मिलाकर भी इस टेस्ट से पहले करियर में कुल 38 ही मुकाबले खेले थे। 15 टेस्ट के साथ पेसर ओलिवर टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड से कप्तान टिम साउदी अकेले ही 96 टेस्ट खेल चुके हैं।

साउथ अफ्रीका से डेब्यू करने वाले शेफो मोरेकी ने करियर की पहली ही बॉल पर विकेट लिया। उन्होंने डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेजा।
ब्रॉडकास्टर्स ने टी-20 के लिए ज्यादा पैसे दिए
क्रिकबज के अनुसार, साउथ अफ्रीका में ब्रॉडकास्टर्स ने भारत के खिलाफ पिछले दौरे पर टेस्ट सीरीज के मुकाबले टी-20 सीरीज के लिए बहुत ज्यादा रकम दी। टेस्ट के एक मैच से 8 मिलियन डॉलर (66.39 करोड़ रुपए) ज्यादा टी-20 मैच के लिए दिए गए।
ब्रॉडकास्टर्स को भी साउथ अफ्रीका में टी-20 के एक मिनट से अगर एक लाख रुपए मिल रहे थे तो टेस्ट में एक मिनट की कमाई महज 857 रुपए हो रही थी। यानी टी-20 के एक मिनट की कमाई टेस्ट के एक मिनट में महज 8.57% तक ही हो रही थी।
ओवर के हिसाब से देखें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के एक ओवर में जितने रुपए ब्रॉडकास्टर्स ने बोर्ड को दिए, उससे 12 गुना ज्यादा उन्होंने टी-20 में एक ओवर कराने के लिए दे दिए। यानी टेस्ट में एक ओवर के लिए अगर 10 लाख रुपए मिल रहे थे तो टी-20 में एक ओवर के लिए ब्रॉडकास्टर्स 1.20 करोड़ रुपए देने को भी तैयार हो गए।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के लिए ब्रॉडकास्टर्स ने टी-20 सीरीज के मुकाबले बोर्ड को 12 गुना कम पैसे दिए।
SA20 में व्यस्त हैं ये टॉप प्लेयर्स
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड इस वक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और उन्होंने इससे निकलने के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट का सहारा लिए। फ्रेंचाइजी क्रिकेट बढ़ाने के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी दांव पर लगा दिया है। SA20 में फिलहाल टेस्ट टीम के ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरियन, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी जैसे प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं।

साउथ अफ्रीका में SA20 लीग साल 2023 में शुरू हुई। इस बार लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है।
दूसरे सेशन तक न्यूजीलैंड ने 2 ही विकेट गंवाए
अनुभवहीन टीम भेजने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन में 2 विकेट झटक लिए। हालांकि दूसरा सेशन खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने भी 153 रन बना लिए। पूर्व कप्तान केन विलियमसन और रचिन रवींद्र सेशन खत्म होने तक नॉटआउट रहे। मुकाबला माउंट मॅन्गानुई में खेला जा रहा है।
[ad_2]
Source link