Friday , 1 August 2025
Breaking News

‘Dange’ movie trailer out, Harshwardhan rane, Ehaan Bhatt | ‘दंगे’ फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ: जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट, 1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

[ad_1]

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की ‘दंगे’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, एहान भट्ट, निकिता दत्ता और टीजे भानू अहम किरदारों में दिखेंगे। ट्रेलर में दोनों हीरो जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। बिजॉय नांबियार इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। टी-सीरीज और रूक्स मीडिया के बैनर तले बनी ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

हर्षवर्धन राणे 'सनम तेरी कसम', 'हसीन दिलरूबा' जैसी फिल्मों में नजर आए थे।

हर्षवर्धन राणे ‘सनम तेरी कसम’, ‘हसीन दिलरूबा’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे।

फिल्म का ट्रेलर कैसा है
इस 2 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में कॉलेज के फेस-ऑफ को दिखाया गया है, जहां एक तरफ हैं हर्षवर्धन राणे, वहीं दूसरी ओर हैं एहान भट्ट। कॉलेज में ये दोनों एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। नई जेनरेशन के जोश और जज्बे के साथ ट्रेलर की शुरुआत होती है। जहां एक ओर कॉलेज में हर्षवर्धन राणे को सब हीरो मानते हैं, लेकिन गलत कारणों से। वहीं दूसरी ओर एहान भट्ट लोगों को धमकाते और अपना एक्शन अवतार दिखाते नजर आते हैं। निकिता दत्ता हर्षवर्धन की पुरानी दोस्त और एहान भट्ट की लव इंटेरेस्ट मालूम पड़ती हैं। आगे ट्रेलर में दोनों हीरोज के बीच जमकर फाइट सीक्वन्स भी दिखाए गए हैं।

मेकर्स ने पोस्टर में 'पिक अ साइड' लिखा। यानी कि ऑडियंस को हर्षवर्धन या एहान में से किसी एक को चूज करने के लिए कहा।

मेकर्स ने पोस्टर में ‘पिक अ साइड’ लिखा। यानी कि ऑडियंस को हर्षवर्धन या एहान में से किसी एक को चूज करने के लिए कहा।

जॉन अब्राहम ने की तारीफ
‘दंगे’ के ट्रेलर की तारीफ जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर की। उन्होंने कैप्शन लिखा- ये काफी खास है।

जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ की।

जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ की।

फैंस को भी ट्रेलर पसंद आया
जैसे ही मेकर्स ने ट्रेलर आउट किया, लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। जहां एक यूजर ने लिखा- हर्षवर्धन राणे अपने किरदारों के प्रति बहुत ईमानदार और मेहनती हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कहा- हर्षवर्धन को देखकर ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म की याद आ गई।

फिल्म तमिल भाषा में भी रिलीज होगी
हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। तमिल में इसका नाम ‘पीओआर’ है। फिल्म के तमिल वर्जन में अर्जुन दास, कालीदास जयराम, टीजे भानू और संचना नटराजन जैसे सितारे नजर आएंगे।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *