



- Hindi News
- National
- DAINIK BHASKAR LIVE UPDATE, BREAKING NEWS, DELHI, BIHAR, UP, MP 5 NOV UPDATE
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप से अब तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, अब तक 157 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, शनिवार को 4.2 तीव्रता का आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किया गया।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट में हथियारबंद शख्स घुसा, हवा में दो फायर किए; एयरपोर्ट की सभी सर्विस बंद

जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट में एक हथियारबंद शख्स घुस गया। उसने हवा में दो गोलियां भी चलाईं। इसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और शनिवार रात की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई
अफगानिस्तान भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। इसका केंद्र अफगानिस्तान से 328 किमी दूर उत्तर पूर्व में था। भूकंप के चलते अभी किसी भी तरह का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।
अमित शाह आज मुजफ्फरपुर में किसान रैली करेंगे, यह 10 महीने में उनका पांचवां बिहार दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं। यहां वे मुजफ्फरपुर जिले में किसान रैली को संबोधित करेंगे। पिछले 10 महीने में शाह का बिहार में यह पांचवां दौरा है।
जमानत पर रिहा आतंक के आरोपियों की निगरानी के लिए उन्हें GPS ट्रैकर एंकलेट पहनाएगी जम्मू-कश्मीर पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जमानत पर रिहा आतंक के आरोपियों की निगरानी के लिए GPS ट्रैकर एंकलेट इंट्रोड्यूस की है। देश में ऐसा करने वाला पहला पुलिस बल बन गया है। एंकलेट को व्यक्ति के टखने के चारों ओर चिपका दिया जाता है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।
इस तरह की एंकलेट का अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे पश्चिमी देशों में जमानत, पैरोल और घर में नजरबंदी आरोपी व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है। इससे जेलों में भीड़ कम होती है।
[ad_2]
Source link