Thursday , 17 April 2025
Breaking News

Current affairs India will deploy Hermes-900 on LAC and LOC, IIT Bombay and IIT Delhi included in top-50 universities of Asia | भारत LAC और LOC पर हर्मीस-900 तैनात करेगा, एशिया की टॉप-50 यूनिवर्सिटी में IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली शामिल

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs India Will Deploy Hermes 900 On LAC And LOC, IIT Bombay And IIT Delhi Included In Top 50 Universities Of Asia

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘मुंद्रा पोर्ट’ ने देश में सबसे ज्यादा कार्गो संभालने का रिकॉर्ड बनाया है। डायना प्यूकटापू न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनीं हैं। साथ ही, IIT मद्रास का पहला इंटरनेशनल कैंपस तंजानिया में खुला है।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK AND REPORT)

1. QS Asia University Ranking 2024 लिस्ट जारी: 8 नवंबर को क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत की IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को टॉप 50 में शामिल किया गया है।

QS Asia University Ranking 2024 में IIT बॉम्बे को एशिया में 40वां स्थान मिला है।

QS Asia University Ranking 2024 में IIT बॉम्बे को एशिया में 40वां स्थान मिला है।

  • भारत की यूनिवर्सिटीज में IIT बॉम्बे ने टॉप पॉजिशन को बरकरार रखा है।
  • इस लिस्ट में IIT दिल्ली को एशिया में 46वां और भारतीय यूनिवर्सिटीज में दूसरा स्थान मिला है।
  • टॉप 100 एशियाई यूनिवर्सिटी में 7 भारतीय यूनिवर्सिटी है।
  • इस लिस्ट में 148 भारतीय यूनिवर्सिटीज ने अपनी जगह बनाई है।
  • चीन की 133 यूनिवर्सिटीज को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
  • QS Asia University Ranking 2024 लिस्ट में चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी को फर्स्ट पोजिशन मिली है।
  • दूसरे नंबर पर हांगकांग यूनिवर्सिटी और तीसरे नंबर पर सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी है।
  • चौथे नंबर पर सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी है, और पांचवे नंबर पर चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी है।

2. ‘मुंद्रा पोर्ट’ ने नया रिकॉर्ड बनाया: 7 नवंबर को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने बताया कि ‘मुंद्रा पोर्ट’ देश का पहला सबसे ज्यादा कार्गो संभालने वाला पोर्ट बन गया है। गुजरात में स्थित ‘मुंद्रा पोर्ट’ ने अक्टूबर 2023 में 16.1 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो संभाला है।

गुजरात के कच्छ में स्थित अडानी ग्रुप का हिस्सा 'मुंद्रा पोर्ट' देश का सबसे बड़ा पोर्ट है।

गुजरात के कच्छ में स्थित अडानी ग्रुप का हिस्सा ‘मुंद्रा पोर्ट’ देश का सबसे बड़ा पोर्ट है।

  • ‘मुंद्रा पोर्ट’ ने पिछले साल के 231 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़कर 210 दिनों में 100 MMT का आंकड़ा पार किया है।
  • अडानी ग्रुप ने ‘मुंद्रा पोर्ट’ में हाइड्रोलिसिस पाई गैस (HPG) जैसे नए कार्गो प्रकार जोड़े हैं।
  • इस साल के शुरुआत से नवंबर तक इसने 2,480 से अधिक जहाजों को डॉक किया और 11,500 से अधिक रेक की सर्विस की है।
  • ‘मुंद्रा पोर्ट’ को जोड़ने वाली सभी प्रमुख रेल लाइनें और इनलैंड कंटेनर डिपो, अब डबल स्टैक कंटेनर ट्रेनों को संभालने में सक्षम हैं।
  • साल 2014 में ‘मुंद्रा पोर्ट’ ने 100 MMT कार्गो का मैनेजमेंट किया था, और यह ऐसा करने वाला देश का पहला पोर्ट भी बना गया।
  • भारत में 13 प्रमुख, 200 छोटे और मध्यम अधिसूचित पोर्ट्स हैं।
  • भारत का सबसे बड़ा पोर्ट ‘मुंबई बंदरगाह’ है, जो देश के पश्चिमी तट पर पश्चिमी मुंबई में स्थित है।

नेशनल (NATIONAL)

3. भारत LOC-LAC पर हर्मीस-900 तैनात करेगा: भारत आर्मी एविशएन कोर ने आर्मी और नेवी के लिए 4 हर्मीस-900 ड्रोन का ऑर्डर दिया है। यह इजराइली हर्मीस-900 ड्रोन अगले साल भारतीय सैन्य बेड़े में शामिल होंगे।

यह ड्रोन 30 हजार फीट की ऊंचाई पर 36 घंटे तक उड़ान भर सकता है और 450 किलो पेलोड ले जा सकता है।

यह ड्रोन 30 हजार फीट की ऊंचाई पर 36 घंटे तक उड़ान भर सकता है और 450 किलो पेलोड ले जा सकता है।

  • हर्मीस-900 ड्रोन को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा।
  • भारत के अलावा ये ड्रोन चिली, कनाडा, अजरबैजान, मैक्सिको, ब्राजील, कोलंबिया, फिलीपींस और स्विटजरलैंड के पास भी हैं।
  • हैदराबाद में अडाणी एयरोस्पेस ने रक्षा विभाग और इजराइल के एल्बिट सिस्टम के साथ पार्टनरशिप की है।
  • अडाणी एयरोस्पेस में हर्मीस-900 का एयरफ्रेम पहले से बनकर तैयार है।
  • भारत आर्मी एविशएन कोर का गठन 1 नवंबर 1986 को किया गया था।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. तंजानिया में खुला IITM कैंपस: 6 नवंबर को IIT मद्रास ने अपना पहला इंटरनेशनल कैंपस तंजानिया के जंजीबार में खोला है। परिसर के पहले बैच में जंजीबार, मुख्य भूमि तंजानिया, नेपाल और भारत के विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है, जिनमें 40% छात्राएं हैं।

IITM का उद्घाटन जंजीबार के राष्ट्रपति और रेवोल्यूश्नरी काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. हुसैन अली मविनी (मध्य) ने किया।

IITM का उद्घाटन जंजीबार के राष्ट्रपति और रेवोल्यूश्नरी काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. हुसैन अली मविनी (मध्य) ने किया।

  • IIT मद्रास जंजीबार किसी आईआईटी का पहला इंटरनेशनल कैंपस है।
  • IIT का यह परिसर ब्वेलियो जिले में पड़ता है, और जंजीबार टाउन से लगभग 15 किमी दक्षिण में स्थित है।
  • कैंपस की शुरुआत BS AI, Data Science, AI और Data Science in M.tech कोर्स के साथ की गई है।
  • इस दौरान स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ने, सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे कई दिलचस्प अवसर मिलेंगे।
  • अन्य देशों के साथ-साथ UK और ऑस्ट्रेलिया स्थित IIT मद्रास के साझेदार संस्थानों में पढ़ने का अवसर भी मिलेगा।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

5. डायना को NZC का अध्यक्ष नियुक्त किया: 8 नवंबर को न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने डायना प्यूकटापू को बोर्ड का अध्यक्ष चुना है। डायना न्यूजीलैंड के पूर्व राष्ट्रपति और बोर्ड के अध्यक्ष मार्टिन स्नेडेन की जगह लेंगी।

डायना प्यूकटापू न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनीं हैं।

डायना प्यूकटापू न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनीं हैं।

  • मार्टिन स्नेडेन को तीन साल के लिए NZC बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
  • उनका एक साल का कार्यकाल बाकि था, लेकिन उन्होंने डायना के लिए पद छोड़ दिया।
  • स्नेडेन ने बताया कि ICC में न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि के रूप में उनकी जगह रोजर टूसे लेंगे।
  • डायना न्यूजीलैंड ओलिंपिक कमेटी की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
  • वह दो अमेरिका कप सेलिंग कैंपेन में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर थीं।
  • डायना को एक बार वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स की डायरेक्टर भी बनाया गया था।
  • NZC की स्थापना साल 1894 में हुई थी, और इसका हेडक्वार्टर न्यूजीलैंड के क्राइंचेस्टर शहर में स्थित है।

6. AMFI ने चसलानी को CEO बनाया: 8 नवंबर को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने वेंकट नागेश्वर चसलानी को नया CEO नियुक्त किया है। इससे पहले चसलानी SBI में डिप्टी एमडी के पद पर नियुक्त थे।

चसलानी म्यूचुअल फंड के उद्योग के ग्रोथ पहलुओं और AMFI 2.0 स्ट्रैटेजी पर ध्यान देंगे।

चसलानी म्यूचुअल फंड के उद्योग के ग्रोथ पहलुओं और AMFI 2.0 स्ट्रैटेजी पर ध्यान देंगे।

  • चसलानी पूर्व CEO एन एस वेंकटेश की जगह लेंगे।
  • वेंकटेश लगातार दो बार 3-3 साल तक AMFI के CEO रह चुके हैं।
  • चसलानी के बाद बैंकिंग सेक्टर का 40 साल से ज्यादा का अनुभव है।
  • वह RBI और वित्त मंत्रालय की ओर से गठित समितियों का हिस्सा भी रह चुके हैं।
  • चसलानी FIMMDA और फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FEDAI) के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
  • AMFI के नवनियुक्त चेयरमैन नवनीत मुनोट हैं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

09 नवंबर का इतिहास: साल 2000 में आज के दिन उत्तर प्रदेश से उसके पहाड़ी हिस्से को अलग कर भारत का 27वां राज्य उत्तरांचल बनाया गया था। साल 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से ही जाना गया, लेकिन बाद में जनवरी साल 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया था।

नित्यानंद स्वामी उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री हैं।

नित्यानंद स्वामी उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री हैं।

  • साल 2005 में फ्रांस में आपातकाल घोषित हुआ था।
  • साल 2001 में भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यूनाइटेड नेशंस (UN) की महासभा को संबोधित किया था।
  • साल 1989 में ब्रिटेन में मृत्युदंड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया था।
  • साल 1985 में सोवियत संघ के 22 वर्षीय गैरी कास्पारोव दुनिया के सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने थे।
  • साल 1962 में अमेरिका ने नेवाडा में परमाणु परीक्षण किया था।
  • साल 1954 में दार्जिलिंग में हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना की गई थी।
  • साल 1953 में कंबोडिया को फ्रांस से आजादी मिली थी।
  • साल 1937 में जापान की सेना ने शंघाई पर कब्जा किया था।
  • साल 1922 में अल्बर्ट आइंस्टीन को फिजिक्स के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • साल 1877 में सर मोहम्मद इकबाल का जन्म हुआ था, जिनकी याद में हर साल 9 नवंबर को उर्दू दिवस मनाया जाता है।
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *