Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

CNG SUV: मारुति, ह्यूंदै और टाटा की इन चार एसयूवी में मिलता है सीएनजी का विकल्प, कीमत भी 15 लाख से कम

भारत में लगातार सीएनजी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। कई कंपनियों की ओर से सीएनजी वाहनों को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि 15 लाख रुपये से कम कीमत पर किस कंपनी की ओर से कौन सी एसयूवी को सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है।

मारुति ब्रेजा – फोटो : maruti suzuki

four suv from Maruti, Hyundai and Tata comes with CNG under 15 lakhs
मारुति ब्रेजा
मारुति की ओर से ब्रेजा एसयूवी को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। साल की शुरुआत में कंपनी की ओर से इस एसयूवी को सीएनजी के साथ लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से इसकी मांग में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की ओर से ब्रेजा को सीएनजी के साथ एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई वैरिएंट में ऑफर किया जाता है। सीएनजी के साथ ब्रेजा की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 9.24 लाख रुपये है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट को 12 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
four suv from Maruti, Hyundai and Tata comes with CNG under 15 lakhs
मारुति फ्रॉन्क्स
मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स एसयूवी को भी सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस प्रीमियम एसयूवी को सिग्मा और डेल्टा वैरिएंट में ही सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है। सिग्मा वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 8.42 लाख रुपये और डेल्टा वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9.28 लाख रुपये है।four suv from Maruti, Hyundai and Tata comes with CNG under 15 lakhs
ह्यूंदै एक्सटर
ह्यूंदै की ओर से भी एक्सटर एसयूवी को सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को भी कंपनी की ओर से जुलाई महीने में ही लॉन्च किया गया था। कंपनी की ओर से इसके एस और एसएक्स वैरिएंट में ही सीएनजी का विकल्प मिलता है। एक्सटर के एस वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 8.24 लाख रुपये है। वहीं इसके एसएक्स सीएनजी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 8.97 लाख रुपये है।
four suv from Maruti, Hyundai and Tata comes with CNG under 15 lakhs

फोटो : tata motors

टाटा पंच
टाटा की ओर से पंच एसयूवी को भी सीएनजी के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में ड्यूल सीएनजी सिलेंडर को ऑफर किया जाता है। जिससे बूट स्पेस में सामान रखने के लिए काफी जगह मिल जाती है। पंच सीएनजी के प्योर, एडवेंचर, एकोम्प्लिशड वैरिएंट में सीएनजी को दिया जाता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 7.10 लाख रुपये है और सीएनजी के साथ इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9.68 लाख रुपये है।

Check Also

Tata Motors Price Hike 2024 Update | Tata Motors Commercial Vehicles Rates | टाटा मोटर्स ने 2% तक बढ़ाए कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम: 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी नई कीमतें; एक साल में 73% से ज्यादा चढ़ा शेयर

[ad_1] नई दिल्ली10 दिन पहलेकॉपी लिंकटाटा मोटर्स ने आज यानी 19 जून को अपने सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *