[ad_1]
- Hindi News
- Career
- CLAT 2024 Exam Today, Time Limit Of Exam Is 2 Hours, Candidates Will Have To Answer 120 Questions.
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन आज यानी रविवार, 3 दिसंबर को होना है। क्लैट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से पहले पहुंचना होगा। इस साल 60 हजार से अधिक उम्मीदवार क्लैट परीक्षा में भाग ले रहे हैं।
150 की जगह होंगे 120 सवाल
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 ने इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार क्वेश्चन पेपर में 150 की जगह 120 प्रश्न होंगे, जिसमें लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्निक्स, इंग्लिश लैंग्वेज और करंट अफेयर से सवाल होंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
क्लैट 2023 के लिए जारी गाइडलाइन्स :
- उम्मीदवारों को दोपहर 1:00 बजे के बाद क्लैट परीक्षा हॉल परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों को 1:30 बजे तक अपनी अलॉटेड सीटों पर बैठ जाना होगा।
- एग्जाम हॉल में एंट्री के बाद उम्मीदवारों को शाम 4:00 बजे से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- उम्मीदवारों को अपना CLAT एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।
- क्लैट एडमिट कार्ड पर अगर फोटो क्लियर नहीं है, तो स्टूडेंट को एक सेल्फ वेरिफाइड कॉपी अपने साथ लानी होगी।
- क्लैट एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को आधार जैसे सरकारी फोटो आईडी प्रमाण भी ले जाना होगा।
- परीक्षा हॉल के अंदर काले/नीले बॉलपॉइंट पेन, पारदर्शी पानी की बोतलें और एनालॉग घड़ियां ले जाने की अनुमति होगी।
- क्वेश्चन बुकलेट (QB) में रफ वर्क के लिए खाली पेज होंगे। कहीं और रफ कार्य करने की मनाही है।
- यदि उम्मीदवार ओएमआर शीट में एक से अधिक सर्कल को अंकित करता है तो रिस्पॉन्स को डबल आंसर और रॉन्ग आंसर के रूप में गिना जाएगा।
- यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के दौरान किसी अनुचित साधन का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
- परीक्षा हॉल में स्टडी मैटेरियल और हैंडरिटन नोट्स को लेकर जाना मना है।
- उम्मीदवारों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर प्रतिबंध है।
Source link