Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Citroen eC3 Shine launched at starting price of ₹13.20 lakh | सिट्रॉन eC3 शाइन ₹13.20 लाख शुरुआती कीमत में लॉन्च: इलेक्ट्रिक कार में सिंगल चार्ज पर 320km की रेंज का दावा, टाटा पंच ईवी से मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली10 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक कार का नया शाइन मॉडल लॉन्च कर दिया गया है। नया मॉडल 4 वैरिएंट में आया है और इसकी शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपए है। eC3 का नया मॉडल इसकी लॉन्चिंग के 11 महीने बाद भारतीय मार्केट आया है। सिट्रोएन ने इसे फरवरी-2023 में 11.50 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। इसके बाद दो बार प्राइस बढ़ाए जा चुके हैं।

फ्रांसीसी कार मेकर सिट्रॉएन ने इसमें 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, रियर वाइपर और रियर कैमरा जैसे नए फीचर्स जोड़े हैं। ये कार 29.2 किलोवॉट के नॉन-रिमूवल बैटरी पैक के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर रेंज देगी। 100% डीसी चार्जिंग वाली सेगमेंट की यह पहली कार है। ये कार टाटा टियागो ईवी और टाटा पंच ईवी को टक्कर देती है।

सिट्रोएन eC3 के वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंटकीमत
लाइव₹11.61 लाख
फील₹12.49 लाख
फील वाइब पैक₹12.64 लाख
फील ड्यूल टोन वाइब पैक₹12.79 लाख
शाइन₹13.20 लाख
शाइन वाइब पैक₹13.35 लाख
शाइन डुअल टोन₹13.35 लाख
शाइन डुअल टोन वाइब पैक₹13.50 लाख

सिट्रोएन eC3 : एक्सटीरियर डिजाइन
सिट्रॉन eC3 शाइन इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। यह देखने में पेट्रोल C3 की तरह नजर आती है। हालांकि, इसमें नए फ्रंट व्हील दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक B-पिलर्स, ORVM, एक चार्जिंग पोर्ट और स्टाइलिश अलॉय व्हील अवेलेबल है। कार के पिछले सिरे पर नए लुक वाला विंडस्क्रीन, रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और एक ब्लैक बम्पर भी जोड़ा गया है।

सिट्रोएन eC3 का इंफोटेनमेंट
eC3 इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.2 इंच के टच स्क्रीन मिलती है, जो ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 4 स्पीकर, माय सिट्रोएन कनेक्ट ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है।

फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी बैटरी पैक पर 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी और कार पर 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी ऑफर करती है।

सिट्रोएन eC3 इंटीरियर डिजाइन। कार में कनेक्टिंग कार जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सिट्रोएन eC3 इंटीरियर डिजाइन। कार में कनेक्टिंग कार जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सिट्रोएन eC3 : कलर ऑप्शन

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *