Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Citroen C3 Aircross to be launched today in automatic transmission | सिट्रॉन-C3 एयरक्रॉस AT ऑप्शन में आज लॉन्च होगी: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अब 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10-₹15 लाख

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV आज यानी 29 जनवरी को भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) ऑप्शन में लॉन्च होगी। फ्रेंच कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इसे सिंगल पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजार में उतारा था। SUV की AT वैरिएंट की प्राइस (एक्स-शोरुम) ₹10 लाख से ₹15 लाख के बीच हो सकती है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अब 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर मिलेगा। इसे पिछले साल लॉन्च हुई 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही जोड़ा गया है। सिट्रॉन SUV में यह सिंगल ऑप्शन इंजन है, जो 190 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन क्या है?
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या AT एक मल्टी-स्पीड ट्रांसमिशन होता है। इसका उपयोग नॉर्मल ड्राइविंग कंडीशन में ड्राइवर के इनपुट के बिना फॉरवर्ड गियर लगाने के लिए किया जाता है। यानी कार अगर नॉर्मल कंडीशन में चल रही है और गियर चेंज करने की जरूरत है तो कार इसे खुद चेंज कर देगी।

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉल SUV : इंजन और पावर
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV में कंपनी ने 1.2-लीटर जेन-3 का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह 5,500 rpm पर 108 bhp का पावर और 1,750 rpm पर 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो सिट्रॉन के इस SUV में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉल SUV: अन्य फीचर्स

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के फीचर्स C3 एयरक्रॉस मैनुअल के समान हो सकती है। कार में वायरलेस एपल कारप्ले के साथ 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। इसके अलावा केबिन में चारों विंडो ग्लास के वन-टच ऑटो डाउन और मिरर विंग के लिए इलेक्ट्रिक पावर्ड एडजस्टमेंट सिस्टम मिलेगा है।

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV में कंपनी ने 5+2 सिटिंग ऑप्शन दिया है।

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV में कंपनी ने 5+2 सिटिंग ऑप्शन दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *