Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Chhattisgarh Board 12th exam from March 1, 10th from March 2; Exam in a single shift, see subject wise timetable | EduCare न्यूज: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के एग्‍जाम 1 मार्च से, 10वीं के 2 मार्च से; एक ही शिफ्ट में परीक्षा, देखें सब्‍जेक्‍ट वाइस टाइमटेबल

[ad_1]
  • Hindi News
  • Career
  • Chhattisgarh Board 12th Exam From March 1, 10th From March 2; Exam In A Single Shift, See Subject Wise Timetable

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं, 12वीं के स्टेट बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं के बोर्ड एग्जाम 2 मार्च से 21 मार्च के बीच होंगे। वहीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से 23 मार्च के बीच होंगे। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर कंप्लीट डेटशीट चेक कर सकते हैं।

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की डेटशीट

9 बजे के बाद नहीं मिलेगी एग्जाम हॉल में एंट्री
बोर्ड एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 तक एक ही शिफ्ट में होंगे। स्टूडेंट्स 9 बजे तक एग्जाम हॉल में एंट्री ले सकेंगे। 9:05 मिनट पर आंसर शीट बांट दी जाएगी। 9:10 पर स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर दे दिए जाएंगे और इसे पढ़ने के लिए 5 मिनट का समय भी दिया जाएगा। 9:15 से 12:15 तक एग्जाम होगा।

क्वेश्चन पेपर में लॉन्ग आंसर फॉर्मेट के साथ MCQ टाइप सवाल भी होंगे
इस बार 10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड एग्जाम में लॉन्ग आंसर के साथ MCQ टाइप क्वेश्चन भी पूछे जाएंगे। 10वीं बोर्ड एग्जाम में टोटल 75 मार्क्स का रिटन टेस्ट लिया जाएगा। बाकी 25 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे।

30 नवंबर तक हुए थे एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन
इस साल 10 से 31 अक्टूबर के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ। इसके बाद 1 से 15 नवंबर तक लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने का समय दिया गया था। लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन विंडो को 30 नवंबर तक एक्सटेंड भी किया गया था।

2023 में छत्तीसगढ़ बोर्ड के कुल 3,37,569 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था। इनमें से कुल 3,30,681 स्टूडेंट्स में से 1,52,891 मेल स्टूडेंट्स और 1,77,790 फीमेल स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *