Saturday , 2 August 2025
Breaking News

BYD Seal launched at a starting price of ₹41 lakh | BYD सील ₹41 लाख शुरुआती कीमत में लॉन्च: फुल चार्ज पर 650 किमी चलेगी इलेक्ट्रिक सेडान, सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज ऑटो कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) ने आज यानी 5 मार्च को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान BYD सील लॉन्च कर दी है। कार को दो बैटरी पैक, रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ पेश किया है।

कंपनी का दावा है कि कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 650 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। कार में 15.6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन और सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर दिए गए हैं।

BYD ने इसे तीन वैरिएंट- डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में पेश किया है। भारत में कंपनी की ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले BYD भारतीय बाजार में ऑल न्यू E6 और एटो 3 लॉन्च कर चुकी है।

ग्लोबल मार्केट में कार का मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से है। वहीं भारत में इसका डायरेक्ट राइवल तो कोई नहीं हैं, लेकिन इसकी प्राइस रेंज में ये किआ EV6, हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो XC40 रिचार्ज और BMW i4 को टक्कर देगी।

बुकिंग करने पर मिलेगा 7 किलोवाट का होम चार्जर
इसकी शुरुआती कीमत 53 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी है। इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे 1.25 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और BYD डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं।

31 मार्च तक इलेक्ट्रिक कार को बुक करने वाले कस्टमर्स को 7 किलोवाट का होम चार्जर, 3 किलोवाट का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, VTOL मोबाइल पावर सप्लाई यूनिट, 6 साल तक की रोड साइड असिस्टेंस और एक कॉम्प्लिमेंट्री इन्सपेक्शन सर्विस मिलेगी।

वहीं, 30 अप्रैल तक BYD सील बुक करने वाले कस्टमर्स को फुटबॉल लीग UEFA के एक मैच की टिकट और भारत से मैच वाले शहर तक के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट मिलेगा। कार को भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेचा जाएगा।

BYD सील : एयरोडायनामिक डिजाइन
सील ईवी को ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर डेवलप किया गया है। इसका डिजाइन ओसियन एक्स कॉन्सेप्ट कार से इन्स्पायर्ड है। ईवी में एक ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, बूमरैंग-साइज की LED डे-टाइम रनिंग लाइट, डबल फ्लोटिंग LED स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में एक पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार मिलती है।

डायमेंशन की बात करें तो ईवी की लंबाई 4,800 mm, चौड़ाई 1875 mm और ऊंचाई 1460 mm है। BYD सील को 50:50 वेट डिस्ट्रिब्यूशन भी मिलता है। इसका व्हीलबेस 2920 mm है। कार चार कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमिक ब्लैक शामिल है।

BYD सील : इंटीरियर और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक सेडान में 15.6 इंच का रोटेट होने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक ग्लास रूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं। BYD भारतीय बाजार में बैटरी पर 8 साल/160,000 किमी की वारंटी, मोटर और कंट्रोलर यूनिट पर 8 साल/150,000 किमी की वारंटी ऑफर कर रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *