Sunday , 3 August 2025
Breaking News

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Paytm Axis Bank, kotak mahindra bank  | एक्सिस बैंक के साथ मिलकर पेटीएम देगा UPI सर्विस: TPAP बनने के लिए NPCI को आवेदन करेगा, कोटक महिंद्रा बैंक ने देवांग घीवाला को बनाया नया CFO

[ad_1]
  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Paytm Axis Bank, Kotak Mahindra Bank 

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर पेटीएम से जुड़ी रही। पेटीएम और एक्सिस बैंक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने के लिए इस हफ्ते NPCI के पास आवेदन करेंगे। अगर उन्हें इसकी मंजूरी मिल जाती है तो पेटीएम अपनी UPI सर्विस जारी रख पाएगा। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने देवांग घीवाला को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी CFO नियुक्त किया है। वे इस पद की जिम्मेदारी 1 अप्रैल 2024 से संभालेंगे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार (20 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. एक्सिस बैंक के साथ मिलकर पेटीएम देगा UPI सर्विस: TPAP बनने के लिए NPCI को आवेदन करेगा, RBI की रोक के कारण मंजूरी जरूरी

पेटीएम और एक्सिस बैंक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने के लिए इस हफ्ते NPCI के पास आवेदन करेंगे। अगर उन्हें इसकी मंजूरी मिल जाती है तो पेटीएम अपनी UPI सर्विस जारी रख पाएगा। मनी कंट्रोल ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।

अभी पेटीएम अपनी UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए देता है, लेकिन RBI ने पेटीएम के इस बैंक पर रोक लगा दी है। 15 मार्च के बाद यूजर न तो फास्टैग जैसी सर्विस के इस्तेमाल के लिए वॉलेट में पैसा डाल पाएंगे और न ही UPI चलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. कोटक महिंद्रा बैंक ने टॉप मैनेजमेंट में किए बदलाव: देवांग घीवाला को नया CFO और मिलिंद नागनूर को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया

कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव की अनाउंसमेंट की है। बैंक ने देवांग घीवाला को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी CFO नियुक्त किया है। वे इस पद की जिम्मेदारी 1 अप्रैल 2024 से संभालेंगे।

देवांग घीवाला को जैमिन भट्ट की जगह CFO बनाया गया है। जैमिन भट्‌ट CFO के अलावा ग्रुप के प्रेसिडेंट भी हैं। वे 31 मार्च 2024 को रिटायर हो जाएंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. लोन-फ्रॉड केस में चंदा और दीपक कोचर की गिरफ्तारी अवैध: हाई कोर्ट ने कहा- CBI ने शक्ति का दुरुपयोग किया, गिरफ्तारी बिना दिमाग लगाए की गई

बॉम्बे हाई कोर्ट ने लोन फ्रॉड मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी को अवैध बताया है। सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि CBI ने चंदा और दीपक कोचर की गिरफ्तारी बिना दिमाग लगाए और कानून का उचित सम्मान किए बिना की है। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा है कि यह पावर का दुरुपयोग है।

जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई और एन आर बोरकर की डिवीजन बेंच ने 6 फरवरी को ICICI बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) चंदा कोचर और दीपक कोचर की गिरफ्तारी को अवैध ठहराया था। वहीं जनवरी 2023 में एक दूसरी बेंच ने उन्हें जमानत देने के अंतरिम आदेश की पुष्टि की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. भारत के कार सेल्स बिजनेस में एंट्री लेगी मित्सुबिशी मोटर्स: TVS मोबिलिटी में 30% हिस्सा खरीदेगी जापानी कंपनी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को देगी बढ़ावा

जपानी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स भारत के कार सेल्स बिजनेस में एंट्री ले सकती है। निक्केई एशिया की एक खबर के मुताबिक, कंपनी दक्षिण एशियाई देशों में कार डीलरशिप ऑपरेट करने वाली कंपनी TVS मोबिलिटी में 30% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत TVS मोबिलिटी भारत में कार सेल्स बिजनेस को बंद कर देगी। इस डील के तहत मित्सुबिशी 33 मिलियन डॉलर से 66 मिलियन डॉलर (करीब 273 करोड़ रुपए से 547 करोड़ रुपए) का निवेश कर सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *