Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver news updates | क्रिसमस की छुट्टी के चलते आज शेयर बाजार बंद: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, मर्सिडीज-बेंज GLS फेसलिफ्ट 8 जनवरी को लॉन्च होगी

[ad_1]
  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver News Updates

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी रही। डोमेस्टिक शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह देश की 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप टोटल ₹70,312.7 करोड़ बढ़ा है। रिलायंस ₹17.35 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ नंबर-1 पर रही। वहीं लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में नए साल की शुरुआत GLS फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के साथ करने की तैयारी कर रही है। ये कार 8 जनवरी, 2024 को लॉन्च की जाएगी।

​​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज सोमवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. टॉप-10 में से 3 कंपनियों का मार्केट-कैप ₹70,312.7 करोड़ बढ़ा:रिलायंस ₹17.35 लाख करोड़ के m-cap के साथ नंबर-1 पर, TCS को हुआ नुकसान

डोमेस्टिक शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह देश की 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप टोटल ₹70,312.7 करोड़ बढ़ा है। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में इजाफा हुआ, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, भारती एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को नुकसान हुआ है। इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप कुल मिलाकर ₹68,783.2 करोड़ घटा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. मर्सिडीज-बेंज GLS फेसलिफ्ट 8 जनवरी को होगी लॉन्च: 7-सीटर लग्जरी SUV में कॉस्मेटिक अपग्रेड और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर, BMW X7 से मुकाबला

लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में नए साल की शुरुआत GLS फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के साथ करने की तैयारी कर रही है। ये कार 8 जनवरी, 2024 को लॉन्च की जाएगी। जर्मन ब्रांड की प्रमुख 7-सीटर SUV मर्सिडीज-बेंज GLS के फेसलिफ्ट मॉडल में नए फीचर्स के साथ एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलेंगे।

इसमें कैटलाना ब्राउन और बाहिया ब्राउन थीम वाले अपहोल्स्ट्री ऑप्शन भी दिए जाएंगे। ट्रिम ऑप्शन में हाई-ग्लॉस ब्राउन लिंडन वुड और मैनुफेक्टूर पियानो लैकर फ्लोइंग लाइन्स शामिल हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. क्रिसमस पर बंद रहेगा बाजार:आजाद इंजीनियरिंग के IPO का शेयर अलॉटमेंट 26 दिसंबर को, 2024 में शनिवार-रविवार के अलावा 14 दिन कारोबार नहीं

शेयर बाजार 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बंद रहेगा। NSE और BSE इंडेक्स पर इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। ये लगातार तीसरा दिन है जब बाजार में कारोबार नहीं होगा। इससे पहले 23 दिसंबर को शनिवार और 24 दिसंबर को रविवार होने के कारण भी बाजार बंद था।

अगले साल यानी 2024 में शनिवार और रविवार के अलावा 14 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर, 8 मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 29 मार्च गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल ईद, 17 अप्रैल रामनवमी, 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 17 जून बकरीद, 17 जुलाई मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 1 नवंबर पर दिवाली, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: रेड सी क्राइसिस, कोविड केसेस से लेकर FII-फ्लो तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में अगले हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। रेड सी क्राइसिस, कोविड-19 केसेस, ऑयल प्राइसेस, FII-फ्लो, क्रूड ऑयल प्राइस, डोमेस्टिक डेटा रिलीज और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। सोमवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस की छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे 26 दिसंबर यानी मंगलवार से शुरू हुए हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

जल्द निपटा लें ये 4 जरूरी काम: डीमैट अकाउंट में ऐड करें नॉमिनी का नाम, स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में निवेश का मौका

कई जरूरी काम निपटाने के लिए अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। अगर आपका डीमैट अकाउंट है और आपने अभी तक उसमें नॉमिनी ऐड नहीं किया है तो 31 दिसंबर तक कर लें। ऐसा न करने पर आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। इसके अलावा IDBI बैंक की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम भी इस महीने खत्म हो रही है। हम आपको ऐसे ही 4 कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 31 दिसंबर तक निपटाने हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद था, तो शुक्रवार के मार्केट और सोने चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *