Thursday , 3 April 2025
Breaking News

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Gold came at Rs 65,270 per 10 grams | सोना 65,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया: नारायण मूर्ति ने पोते को 15 लाख शेयर्स गिफ्ट किए, अडाणी ग्रुप FY25 में ₹1.2 लाख करोड़ निवेश करेगा

[ad_1]
  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Gold Came At Rs 65,270 Per 10 Grams

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सराफा बाजार से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दामों में 18 मार्च को गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 289 रुपए सस्ता होकर 65,270 रुपए पर आ गया है। इससे पहले इसी महीने 11 मार्च को सोने ने 65,646 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था।

वहीं, इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को ₹240 करोड़ मूल्य के शेयर्स गिफ्ट किए हैं। मूर्ति ने पोते को कंपनी में 15 लाख शेयर्स दिए हैं, जो 0.04% हिस्सेदारी के बराबर है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (18 मार्च) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 801 क्रूजर बाइक लॉन्च होगी।
  • रियलमी नारजो 70प्रो 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट:सोना 65,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया, चांदी भी 74 हजार के नीचे आई

सोने-चांदी के दामों में आज यानी, 18 मार्च को गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 289 रुपए सस्ता होकर 65,270 रुपए पर आ गया है। इससे पहले इसी महीने 11 मार्च को सोने ने 65,646 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था।

चांदी में भी आज गिरावट देखने को मिली है। ये 438 रुपए सस्ती होकर 73,772 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई है। इससे पहले ये 74,210 रुपए पर थी। चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. नारायण मूर्ति ने पोते को 15 लाख शेयर्स गिफ्ट किए : इनकी वैल्यू 240 करोड़ रुपए, 4 महीने के हैं एकाग्र रोहन मूर्ति

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को ₹240 करोड़ मूल्य के शेयर्स गिफ्ट किए हैं। मूर्ति ने पोते को कंपनी में 15 लाख शेयर्स दिए हैं, जो 0.04% हिस्सेदारी के बराबर है।

शेयर्स गिफ्ट करने के बाद इंफोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी अब 0.40% से 0.36 % रह गई। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में BSE को इस बात की जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. भारत मजबूत ग्रोथ करेगा, लेकिन चीन जैसा तेज नहीं:मॉर्गन स्टेनली के चीफ इकोनॉमिस्ट बोले- अगले कुछ साल 6.5%-7% की दर से बढ़ेगी GDP

भारत की अर्थव्यवस्था अगले कुछ साल तक लगातार 6.5% से 7% की रेट से ग्रो करेगी। इसके अलावा भारत को मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी चीन से आगे निकलने में काफी समय लगेगा। मॉर्गन स्टेनली के चीफ एशिया इकोनॉमिस्ट चेतन आह्या ने ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में ये बात कही।

चेतन आह्या ने बताया कि जिस तरह से चीन ने लॉन्ग टर्म में अपने इकोनॉमिक ग्रोथ को 8% से 10% बनाए रखा था। उन्हें नहीं लगता है कि भारत इस ग्रोथ रेट को मेंटेन रख पाएगा। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1978 में आर्थिक सुधारों के बाद तीन दशकों तक चीन की एवरेज एनुअल ग्रोथ रेट 10% रही थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. अडाणी ग्रुप अगले वित्त-वर्ष में ₹1.2 लाख करोड़ निवेश करेगा : 2024-25 में कैपिटल का 70% हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए खर्च होगा

अडाणी ग्रुप ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष 2024-25 में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ₹1.2 लाख करोड़ से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। यह निवेश एयरपोर्ट, एनर्जी, पोर्टस, कमोडिटी, सीमेंट और मीडिया बिजनेस में किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगले 7-10 सालों में बिजनेस बढ़ाने के लिए ग्रुप ने 100 बिलियन डॉलर (करीब ₹8.29 लाख करोड़) के इन्वेस्टमेंट को दोगुना कर दिया है। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित कैपिटल एक्सपेंडिचर 2023-24 के मुकाबले 40% अधिक है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. मोटोरोला एज 50 प्रो 3 अप्रैल को लॉन्च होगा : स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ 60MP का सेल्फी कैमरा, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹80,000

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अगले 3 अप्रैल को भारत में ‘मोटोरोला एज 50 प्रो’ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज किया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एज 50 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। जबकि, एज 50 प्रो फ्यूजन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर दे सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल रूप से लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं : किसी को किराएदार या नौकरी पर रखने से पहले उसका आधार वेरिफाई जरूर करें, जानें इसकी प्रोसेस

आधार कार्ड हमारे देश में एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे सभी जगह आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जाता है। कई बार देखा जाता है कि लोग बिना किसी जांच के किसी भी आधार नंबर को सही मान लेते हैं, लेकिन हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है।

ऐसे में अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है। इससे पता चलेगा कि कहीं उसका आधार फर्जी तो नहीं है और वो व्यक्ति गलत नहीं है। क्योंकि कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकता है लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *