


- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Angkita Dutta| MP Rajast Han Bihar Uttar Pradesh
23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डॉयरेक्टेड ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने दिल्ली के फॉरेन पोस्ट ऑफिस (FPO) से साेने और चांदी से बने 56 इलेक्ट्रिक मीटर जब्त किए। इन मीटर के कवर्स में 16.67 किलोग्राम सोना और 39.73 किलोग्राम चांदी है। इनमें चांदी, मोटे तौर पर 30:70 के अनुपात में है। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 10.66 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक मीटर हांगकांग से तस्करी कर लाए गए है।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
पुणे के होटल रूम में महिला IT प्रोफेशनल की गोली मारकर हत्या, आरोपी हिरासत में

महाराष्ट्र के पुणे में एक होटल में महिला IT प्रोफेशनल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिंपरी चिंचवाड पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान वंदना द्विवेदी के तौर पर हुई है। उसकी उम्र 26 साल थी और वह लखनऊ की रहने वाली थी।
वह अपने बॉयफ्रेंड से मिलने पुणे आई थी और इस होटल में रुकी थी। 28 जनवरी की सुबह उसकी लाश बरामद हुई, उसके सिर में गोली लगी थी। घटना के बाद वंदना का बॉयफ्रेंड फरार हो गया, लेकिन उसे मुंबई में पकड़ लिया गया।
तजिकिस्तान के दुशान्बे में 4.5 तीव्रता का भूकंप

तजिकिस्तान के दुशान्बे में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 140 किमी नीचे पाया गया। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
[ad_2]
Source link