Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Bollywood Actress Aditi Rao Hydari And Siddharth Wedding Announcement. Follow Bollywood Celebs Marriage Photos, Videos | अदिति राव हैदरी ने अभी नहीं की शादी: अभी तक सिर्फ सगाई हुई; सिद्धार्थ के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा- उसने हां कह दिया


34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अदिति राव हैदरी ने अभी शादी नहीं की है। उन्होंने बस इंगेजमेंट की है। कल ऐसी खबर आई थी कि सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने तेलंगाना के श्रीरंगापुरम जिले के रंगानायक स्वामी मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। अब उन्होंने फोटो पोस्ट कर इस खबर को खारिज कर दिया है।

अदिति ने यह फोटो पोस्ट की है।

अदिति ने यह फोटो पोस्ट की है।

2021 में एक फिल्म में काम करने के बाद बढ़ी नजदीकियां
सिद्धार्थ और अदिति ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में काम किया था। तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे रंग दे बसंती और चश्मेबद्दूर में काम किया है। अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी फिल्मों में काम किया है।

दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है।

दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है।

राजघराने से है अदिति का संबंध
अदिति का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में एहसान हैदरी और विद्या राव के घर हुआ था। अदिति हैदराबाद के निजाम रहे मो. साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं। अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।

अदिति का संबंध आंध्र और तेलंगाना के दो राजघरानों से है।

अदिति का संबंध आंध्र और तेलंगाना के दो राजघरानों से है।

अदिति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर भरतनाट्यम डांसर के तौर पर की थी। उन्होंने फेमस भरतनाट्यम डांस लीला सैमसन के डांस ग्रुप में भी काम किया था। यहां काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया था। उन्होंने पहली बार 2007 की तमिल फिल्म श्रृंगारम में एक्टिंग की थी।



Source link
Tiwari Aka

Check Also

Yash Toxic Film Teaser Faces CBFC Complaint Over | विवादों में घिरी यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक: टीजर को लेकर सेंसर बोर्ड में की गई शिकायत में अश्लील सीन हटाने की मांग की गई

15 मिनट पहलेकॉपी लिंकफिल्म में यश लीड रोल में हैं। उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *