Tuesday , 24 December 2024
Breaking News

Bobby deol imagined brother sunny deols death for animal entry scene | रोने के लिए बड़े भाई सनी देओल की मौत इमेजिन कर रहे थे, असल में रो पड़े

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बना रही फिल्म एनिमल के साथ-साथ बॉबी देओल का एंट्री सीन भी काफी चर्चा में बना हुआ है। चाहे वो बॉबी उर्फ अबरार का एंट्री सॉन्ग हो या शादी में खून खराबा करना। इसी बीच अब बॉबी ने बताया है कि अपने एंट्री सीन को रियल दिखाने के लिए उन्हें अपने बड़े भाई सनी देओल की मौत इमेजिन की थी, जिससे वो बेहतर ढंग से रो सकें।

हाल ही में बॉबी देओल ने अपने एंट्री सीन पर बात की। सीन के अनुसार बॉबी देओल उर्फ अबरार को उसकी शादी के बीच उसके भाई की मौत की खबर मिलती है। सबसे पहले अबरार खबर देने वाले का बेरहमी से कत्ल करता है और फिर खामोशी से रो पड़ता है। आईड्रीम्स मीडिया को दिए एक इंटरव्यू ने बॉबी ने इस सीन पर बात करते हुए कहा, मैं फिल्म के लिए एक सीन कर रहा था, जिसमें मुझे अपने भाई की मौत की खबर मिलती है। बतौर एक्टर हम अकसर इमोशन्स लाने के लिए उस सीन को असल में इमेजिन करते हैं और हमारे पास ऐसी कई चीजें होती हैं। मेरे लिए मेरा भाई सब कुछ है। जब मैं वो सीन परफॉर्म कर रहा था, तो मैंने असल में ये इमेजिन किया कि मेरे भाई की मौत हो गई। इसलिए मैं जब रोया तो वो रियल लगा।

आगे बॉबी ने कहा, यही वजह थी कि सेट पर हर किसी ने वो मूमेंट महसूस किया। हम एक से ज्यादा टेक नहीं करते। यहां तक कि संदीप रेड्डी वांगा (डायरेक्टर) शॉट खत्म होते ही मेरे पास आए और कहा कि ये एक अवॉर्ड विनिंग शॉट है। और मुझे लगा वाह, थैंक्यू संदीप, तुमसे ये बात सुनना बहुत बड़ी बात है।

मां को था फिल्म में मरते दिखाए जाने पर ऐतराज

हाल ही में बॉबी देओल ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म एनिमल में उनके किरदार को मरता देख उनकी मां प्रकाश कौर काफी उदास हो गई थीं। उन्होंने फिल्म देखकर बॉबी से कहा था, ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझसे नहीं देखा जाता। इस पर बॉबी ने उन्हें समझाते हुए कहा था, देखो मैं आपके सामने सही सलामत खड़ा हूं। मैंने बस फिल्म में एक्टिंग की है।

बता दें कि फिल्म एनिमल बॉबी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने 12 दिनों में वर्ल्डवाइड 750 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अब ये भारत की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *