







गोवा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत का सबसे बढ़ा बाइकिंग फेस्टिवल इंडिया बाइक वीक (IBW) आज यानी शुक्रवार, 8 दिसंबर से शुरू हो गया है। गोवा के वागाटोर में शुरू हुए IBW के 10वें एडिशन में रेसिंग, पार्टी और राइडिंग जैसे कई इवेंट होंगे।
इसके अलावा बाइकिंग फेस्टिवल में कावासाकी, अप्रिलिया और ट्रायम्फ जैसे ब्रांड की नई बाइकें लॉन्च और अनवील की जाएंगी। इवेंट के पहले दिन अप्रिलिया RS457, कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक और ट्रायम्फ बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक्स को लॉन्च किया गया।
अप्रिलिया RS457 4.10 लाख रुपए में लॉन्च

इवेंट में अप्रिलिया इंडिया ने सुपरस्पोर्ट बाइक RS457 को भारत में 4.10 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 457CC का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9400 rpm पर 47 hp की पावर और 6700 rpm पर 43.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है।
RS 457 का डिजाइन कंपनी की अन्य बाइकों RS 660 और RSV4 1100 की तरह है। अप्रिलिया की इस बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (ऑप्शनल), राइड-बाय-वायर, तीन राइडिंग मोड और 3-लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 400 और अपकमिंग यामाहा YZF-R3 से होगा।
कावासाकी की सबसे सस्ती स्ट्रीट बाइक W175 लॉन्च

कावासाकी ने इंडिया बाइक वीक इवेंट में अपनी नई स्ट्रीट बाइक W175 को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को रेट्रो-क्लासिक स्टाइल में पेश किया गया है। ये भारत में सबसे सस्ती कावासाकी बाइक है। कावासाकी W175 स्ट्रीट की डिलीवरी इसी महीने में शुरू होगी।
W175 स्ट्रीट में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.8bhp की पावर और 13.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। बाइक में 17-इंच के पहिए और सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ड्यूल स्प्रिंग्स दिए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
ट्रायम्फ ने बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक्स लॉन्च की

प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने इंडिया बाइक वीक 2023 में बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक्स लॉन्च की हैं। ये लेटेस्ट बाइक्स शानदार डिजाइन और स्पोर्ट हैंड-पेंटेड रंगों के साथ पेश की गई हैं। ब्रिटिश बाइक निर्माता ने पहले UK में स्टेल्थ एडिशन मॉडल लॉन्च किए थे और अब ये भारतीय बाजार में अवेलेबल हैं।
ट्रायम्फ स्टील्थ एडिशन रेंज में स्पीडमास्टर रेड स्टील्थ एडिशन, बॉबर पर्पल स्टील्थ एडिशन, बोनविले T100 ब्लू स्टील्थ एडिशन और बोनविले T120 ब्लू स्टील्थ एडिशन शामिल हैं। इसके साथ ही स्पीड ट्विन 1200 रेड स्टील्थ एडिशन, स्पीड ट्विन 900 ग्रीन स्टील्थ एडिशन, स्क्रैम्बलर 900 ऑरेंज स्टील्थ एडिशन और मैट सिल्वर फिनिश के साथ T120 ब्लैक स्टेल्थ एडिशन उतारा हैं।
इन बाइक्स की कीमत 9.09 से 12.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। बाइक्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी मार्च-2024 से होगी।
ट्रायम्फ टाइगर 900 GT और रैली प्रो अनवील

ट्रायम्फ ने 2023 इंडिया बाइक वीक में अपनी 2024 टाइगर 900 GT और टाइगर 900 रैली प्रो एडवेंचर टूरर्स को अनवील किया है। दोनों बाइक्स में अपडेटेड 888cc, इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अब 9,500rpm पर 107bhp की पावर और 6,850rpm पर 90Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
मैक्सिमम पावर और टॉर्क क्रमशः 12bhp और 3Nm बढ़ गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। टाइगर 900 GT की शुरुआती कीमत 13.95 लाख रुपए और टाइगर 900 रैली प्रो की 15.95 लाख रुपए (कीमतें, एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
ये इवेंट भी हुए
रेसिंग इवेंट : यहां एक डेडिकेटड व्हीली ट्रैक भी है, जहां बाइकर्स मोटरसाइकिल के अगले हिस्से को ऊपर उठाने के गुर सीख रहे हैं। इसके अलावा अन्य एक्टिविटी में रिंग ऑफ फायर और वेल ऑफ डेथ भी हुई, जहां पहली बार ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कुएं में देखी गई।

कस्टम मेड बाइकें दिखीं : ‘मॉड बाइक डिस्प्ले’ में कस्टम मोटरसाइकिलें देखी गईं, इनमें कंपनियों की मोडिफाइड बाइकें शोकेज की गईं। इनमें हार्ले-डेविडसन, हीरो, ट्रायम्फ, सुजुकी, अप्रिलिया, केटीएम, कावासाकी सहित अन्य कंपनियों की बाइकें शामिल हैं। पहले दिन हार्ले डेविडसन की X440 का कस्टम मेड वर्जन देखने को मिला।

फूड एंड म्यूजिक जोन : IBW 2023 के म्यूजिक लाइनअप में न्यूक्लिया, गुरबक्स, नैश जूनियर, डिस्को किड, अवीव परेरा, आरिफा, विपिन मिश्रा और गली गैंग जैसे टॉप आर्टिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा ‘द बिग फोर्कर्स मीट फेस्ट’ में टेस्टी फूड परोसा जा रहा है।

[ad_2]
Source link