Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Bajaj Auto world’s first CNG bike Launch date| detail and specification | दुनिया की पहली CNG बाइक जून तक लॉन्च करेगी बजाज: पेट्रोल बाइक की तुलना में मिलेगा दोगुना माइलेज, अगले साल सबसे बड़ी पल्सर भी लाएगी

[ad_1]

नई दिल्ली6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज ऑटो CNG फ्यूल से चलने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल अगले क्वार्टर (अप्रैल-जून) में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस बात की जानकारी दी है। CNBC को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हम फ्यूल की लागत को आधा करना चाहते हैं।

राजीव ने नए प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि प्रोटोटाइप की टेस्टिंग के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) एमिशन में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) में 75% और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में करीब 90% तक की कमी देखी गई है।

40 साल पहले हीरो-होंडा टेस्ट कर चुका है
राजीव बजाज ने कहा, ‘यह मोटरसाइकिल पर्यावरण के लिए संभावित रूप से शानदार है। लेकिन हम वहीं करने का वादा कर रहे हैं, जिसे 40 साल पहले रीहो होंडा ने किया था। तब उसने प्रभावी रूप फ्यूल कॉस्ट में 50-65% की कमी कर दी थी या माइलेज को दोगुना कर दिया था।’

2025 में सबसे बड़ी पल्सर बाइक लाएगी कंपनी बजाज ने बताया कि कंपनी अगले साल की शुरुआत में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक भी लॉन्च करने वाली है। उन्होंने कहा, कंपनी सभी सिलेंडर को हटा रही है। हम प्रीमियम पल्सर जैसे ब्रांड्स को प्रीमियम बनाने की जगह उसके सुपर सेगमेंट पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा बजाज 125cc प्लस सेगमेंट पर फोकस बरकरार रखेगी और लगातार लॉन्च करती रहेगी।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने सरकार से GST में छूट मांगी
इससे पहले पिछले हफ्ते PTI के साथ एक इंटरव्यू में कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने CNG बाइक के लॉन्च के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने इसके एडॉप्शन के लिए सरकार से GST को कम कर 12% करने का आग्रह भी किया था।

शर्मा ने कहा था, ‘भले ही सरकार इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बराबर मानकर 5% GST नहीं लगाए, लेकिन कम से कम पेट्रोल वाहनों की तुलना में कम GST लगाए। यानी दोनों के बीच लगभग 12% । इससे ग्राहकों और कंपनियों दोनों को मदद मिलेगी।’

बजाज-ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने सरकार से CNG बाइक पर GST को कम कर 12% करने का आग्रह भी किया था।

बजाज-ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने सरकार से CNG बाइक पर GST को कम कर 12% करने का आग्रह भी किया था।

फरवरी में 24% बढ़ी कंपनी का सेल
बजाज ऑटो ने फरवरी 2024 में टोटल 3.46 लाख गाड़ियां बेची है। पिछले साल के मुकाबले कंपनी के सेल में 24% की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2023 में कंपनी ने 2.80 लाख गाड़ियां बेची थी।

इस साल 24.61% बढ़ा कंपनी का शेयर
बजाज के शेयरों ने पिछले एक महीने में 8.16% (629.60 रुपए), 6 महीनों में 78.27% या 3,666.20 रुपए और एक साल में 124.28% या 4,626.95 रुपए का रिटर्न दिया है। इस साल इसका शेयर 24.61% बढ़ा है।

बजाज के शेयर आज यानी मंगलवार (5 मार्च) को 1.74% की बढ़त के बाद 8350 रुपए पर बंद हुआ।

बजाज के शेयर आज यानी मंगलवार (5 मार्च) को 1.74% की बढ़त के बाद 8350 रुपए पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *