



- Hindi News
- Sports
- Babar Azam Captaincy; Pakistan PCB (ODI T20) Captain Announcement
स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम वनडे और टी-20 की टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची थी।
बाबर आजम फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइट-बॉल (वनडे और टी-20) के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को इसका ऐलान किया।
पाकिस्तान का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन रहा था। वर्ल्ड कप के बाद ही बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट का कप्तान शान मसूद को और टी-20 फॉर्मेट का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था।
बाबर की कप्तानी में टीम वनडे और टी-20 की टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम वनडे और टी-20 की टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची थी। उन्हीं की कप्तानी में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा
शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी।
PCB ने सोशल मीडिया के पर दी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। बोर्ड ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बाबर आजम को व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी-20) का कप्तान नियुक्त किया गया। चयन समिति की सिफारिश के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़े…
IPL-लखनऊ में पहली बार एक पारी में 199 रन बने:धवन के 150 IPL सिक्स पूरे, मयंक यादव ने फेंकी सीजन की फास्टेस्ट बॉल… रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में होम टीमों का दबदबा शनिवार को भी कायम रहा। अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। इस जीत में डेब्यू मैच खेलने वाले मयंक यादव ने 3 विकेट लिए। पूरी खबर…
बोपन्ना ने मियामी ओपन जीतकर इतिहास रचा:ATP मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने; एब्डन के साथ मेंस डबल्स चैंपियन बने

भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने मियामी ओपन 2024 के मेंस डबल्स का टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। बोपन्ना 44 साल की उम्र में ATP मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पिछले साल इंडियन वेल्स का खिताब जीतकर बनाया था। पूरी खबर…
[ad_2]
Source link