





- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Vs Pakistan 1st Test, Day 4 Australia Crush Pakistan In First Test As Nathan Lyon Takes 500th Wicket – As It Happened
पर्थएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 84/2 से आगे खेलते हुए 233/5 के स्कोर पर अपनी दूसर पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान को 449 रन का टारगेट मिला लेकिन टीम 89 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3-3 विकेट लिए। नाथन लायन ने 2 विकेट लेकर टेस्ट करियर में अपने 500 विकेट पूरे किए। वहीं एक विकेट कप्तान पैट कमिंस को भी मिला। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 487 और पाकिस्तान ने 271 रन बनाए थे।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 84/2 बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 107 रन पर गिर गया था। उसके बाद उस्मान ख्वाजा और मिचेल मार्श ने पांचवे विकेट के लिए 129 गेंदों पर 126 रन की पार्टनरशिप की।
दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो बल्लेबाज हाफ सेंचुरी जड़ने में सफल हुए। उस्मान ख्वाजा ने 190 गेंदों में 90 रन और मिचेल मार्श ने 68 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 87 गेंदों पर 45 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए।

उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 190 गेंदों में 90 रन बनाया।
पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज दूसरी पारी 24 रन से ऊपर नहीं बना सका
449 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में 24 रन से आगे नहीं बढ़ सका। पाकिस्तान के लिए सउद शकील ने 51 गेंदों पर 24 रन बनाए। इनके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर पाकिस्तान के बाबर आजम रहे। उन्होंने 37 गेंदों पर 14 रन बनाए। इन दोनों के अलावा इमाम-उल-हक ने 20 गेंदों पर 10 रन बनाए।
स्टार्क और हेजलवुड के सामने बेबस पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तान का पहला विकेट 2 रन के स्कोर पर गिरा। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं पाकिस्तान को दूसरा झटका जोश हेजलवुड ने कप्तान शान मसूद को एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा कर दिया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के सामने घुटने टेक दिए। दोनों ने 3-3 विकेट लिए।
नाथन लायन ने टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट
नाथन लायन ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहला विकेट लेने के साथ ही टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे किए। लायन 500वां शिकार फहीम अशरफ को बनाया।

लायन 500वां शिकार फहीम अशरफ को बनाया।
तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया को 300 रन की बढ़त

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन की बढ़त बना लिए। पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 277 रन ही बना सका था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक यहां क्लिक करें
दूसरे दिन आमेर जमाल ने लिए 6 विकेट

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए, पाकिस्तान से आमेर जमाल ने 6 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया से मिचेल मार्श ने 90 रन बनाए। दूसरे ही दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी, टीम ने 2 विकेट पर 132 रन बनाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक यहां क्लिक करें
पहले दिन वॉर्नर की सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 346 रन बनाए। उनके लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने सेंचुरी लगाई, वह 164 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी नॉटआउट रहे। पाकिस्तान से आमेर जमाल ने 2 विकेट लिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक यहां क्लिक करें
[ad_2]
Source link