Wednesday , 9 April 2025
Breaking News

Australia vs Afghanistan Final Over Analysis; Glenn Maxwell|Rashid Khan| Pat Cummins | 2 कैच छूटे…फिर साझेदारी नहीं तोड़ सके गेंदबाज, ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने आखिरी 27 ओवर में पलटी बाजी

[ad_1]

मुंबई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जमाया। उन्होंने 128 बॉल पर 201 रन की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जमाया। उन्होंने 128 बॉल पर 201 रन की पारी खेली।

वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को क्रिकेट फैंस को कभी न भूलने वाला मैच देखने को मिला। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने ड्रामेटिकल अंदाज में जीता। वानखेड़े में खेला गया 96.5 ओवर का यह मुकाबला करीब 78 ओवर तक अफगानों के पक्ष में रहा, लेकिन आखिरी के 22 ओवर में कंगारुओं ने बाजी पलट दी और 3 विकेट की जीत अपने नाम कर ली। यहां ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि वह क्यों दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम कहलाती है।

मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। 292 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आगे एनालिसिस में मैच विनर और जीत-हार तय करने वाले फैक्टर…

मैक्सवेल ने 201 रन की नाबाद पारी खेली, 68.60% रन उन्हीं ने बनाए
इस मुकाबले में एक ही मैच विनर था ग्लेन मैक्सवेल। मैक्सवेल ने 128 बॉल पर 157.03 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 201 रन की पारी खेली और रन चेज में पहला दोहरा शतक जमा दिया। मैक्सवेल के अलावा, बाकी बल्लेबाजों ने मिलकर 77 रन बनाए और 15 रन अतिरिक्त के रहे। यानी कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 68.60% रन मैक्सवेल ने बना डाले। उन्होंने 144 रन बाउंड्री के सहारे स्कोर किए। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े।

ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन के टीम स्कोर पर 7वां विकेट गंवाया। 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर आए मिचेल स्टार्क के विकेट के बाद कंगारुओं को जीत के लिए 201 रन की जरूरत थी। यहां से मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर टीम को 46.5 ओवर में जीत दिला दी। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 170 बॉल पर रिकॉर्ड 201 रन की नाबाद पार्टनरशिप की।

जीत-हार तय करने वाले फैक्टर

1. मिडिल ओवर्स में अफगानिस्तान की धीमी बल्लेबाजी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने औसत शुरुआत की। टीम के ओपनर्स ने धीमी, लेकिन संभली शुरुआत की। 8वें ओवर में DRS पर गुरबाज का विकेट गंवाने के बाद टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 46 रन बना डाले।
यहां से मिडिल ओवर में अफगानी बल्लेबाजों ने धीमी गति से रन बनाए। 11वें से 40 ओवर के बीच के 30 ओवर में अफगानी बैटर्स 149 रन ही बना सके। इस दौरान टीम को 2 झटके भी लगे।

2. जादरान-राशिद की शानदार पारियां, लेकिन स्कोर 300 पार नहीं
डेथ ओवर्स में भी अफगानी बैटर्स ने धीमी बल्लेबाजी की। आखिरी के 4 ओवर में जादरान और राशिद खान ने तेजी से रन बनाए।
ओपनर जादरान ने 143 बॉल पर नाबाद 129 और राशिद ने 18 बॉल पर 35 रन की पारी खेली। दोनों ने 28 बॉल पर नाबाद 58 रनों की पार्टनरशिप भी की, लेकिन टीम का स्कोर 300 पार नहीं पहुंच सके।

3. पावरप्ले में अफगानिस्तान की धारदार गेंदबाजी
291 रन का स्कोर डिफेंड करने उतरे अफगानी गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। पारी के दूसरे ओवर में नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड को और छठे ओवर में मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। छठे ओवर में रहमत शाह ने डेविड वॉर्नर का कैच ड्रॉप कर दिया, हालांकि अजमतुल्लाह ने 9वें ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर वॉर्नर और जोश इंग्लिस को आउट करके कंगारुओं पर फिर दबाव बना दिया। पावरप्ले समाप्त होते-होते ऑस्ट्रेलिया ने 52 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

4. ग्लेन मैक्सवेल को 2 जीवनदान
91 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल दबाव में खेल रहे थे, लेकिन अफगानी फील्डर्स ने 21वें और 22वें ओवर में उन्हें दो जीवनदान दिए।

21वें ओवर में राशिद खान की बॉल पर कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने मैक्सवेल का कैच छोड़ा। इसके अगले ही ओवर में नूर अहमद की बॉल पर मुजीब उर रहमान ने मैक्सवेल का कैच टपकाया। जब दूसरा कैच छूटा, तब मैक्सवेल 33 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। ये दोनों कैच ड्रॉप अफगानियों को महंगे पड़े।

5. मैक्सवेल-कमिंस की साझेदारी नहीं तोड़ सके
21वें और 22वें ओवर में मिले जीवनदान ने मैक्सवेल को नजर जमाने का मौका दे दिया। इसके बाद अफगानी गेंदबाज मैक्सवेल और पैट कमिंस की साझेदारी नहीं तोड़ सके और मैच अफगानी टीम के हाथ से छूटता चला गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *