




स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अगर बारिश लगातार जारी रही तो टीम एक्स्ट्रा पेसर को भी मौका दे सकती है।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम वेलिंगटन टेस्ट में 4 पेसर्स को मौका दे सकती है। मुकाबला कल से भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा।
लगातार दूसरी सीरीज में ओपनिंग करेंगे स्मिथ
स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया से ओपनिंग करते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर ने इसी साल जनवरी में रिटायरमेंट लिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी।
वॉर्नर की जगह स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग पोजिशन संभाली, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत की। शुरुआती 3 पारियों में वह कुछ खास नहीं कर सके लेकिन चौथी पारी में 91 रन की नॉटआउट पारी खेल दी।

स्टीव स्मिथ लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से ओपनिंग करते नजर आएंगे।
नंबर-4 पर ही खेलेंगे कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के उभरते ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन खराब फॉर्म के बावजूद प्लेइंग-11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। स्मिथ के ओपनिंग पर आने के बाद ग्रीन को नंबर-4 की पोजिशन पर बैटिंग करने का मौका मिला है। हालांकि वह पिछली 4 पारियों में 64 रन ही बना सके।
ग्रीन 26 टेस्ट के करियर में एक ही शतक लगा सके हैं। यह भी उन्होंने 12 पारियों पहले भारत के खिलाफ बैटिंग फ्रेंडली पिच पर लगाया था। इसके बाद से वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके, उनका बेस्ट स्कोर भी 42 रन ही रहा।

कैमरन ग्रीन खराब फॉर्म के बावजूद प्लेइंग-11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
तीनों प्रीमियर पेसर के साथ उतरेगी टीम
कंगारू टीम में कप्तान पैट कमिंस टीम के लीड पेसर रहेंगे। उनके साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी पहला टेस्ट खेलेंगे। इनके अलावा कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श भी मीडियम पेस बॉलिंग कर लेते हैं।
नाथन लायन टीम के एकमात्र स्पिनर हैं। उनके अलावा ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ पार्ट टाइम स्पिन फेंक लेते हैं।

कप्तान पैट कमिंस बॉलिंग में पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बैटिंग ऑर्डर भी मजबूत
ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर्स के अलावा नंबर-3 पर मार्नस लाबुशेन और नंबर-4 पर ग्रीन को रखा है। इनके बाद ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और विकेटकीपर एलेक्स कैरी रहेंगे। टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी में भी इसी प्लेइंग-11 के साथ उतरी थी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
4 पेसर्स को खिला सकती है कीवी टीम
दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान नहीं किया है। हालांकि कप्तान टिम साउदी ने 4 पेसर्स को टीम में जगह देने की बात कही है। क्योंकि वेलिंगटन में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और अगर मैच से पहले भी पानी बरसा तो टीम एक्स्ट्रा पेसर के साथ जा सकती है।
अनुभवी बैटर डेवोन कॉन्वे इंजरी के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके साथ काइल जैमिसन भी सीरीज नहीं खेल सकेंगे।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेजन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, केन विलियमसन और विल यंग।

डेवोन कॉन्वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
8 साल बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम 8 साल बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम ने आखिरी बार 2016 में यहां का दौरा किया था। तब कीवी टीम की कमान ब्रेंडन मैक्कुलम और कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ ने संभाली थी।
दोनों के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 29 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू होगा। इससे पहले 3 टी-20 की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती थी।
[ad_2]
Source link