Friday , 1 August 2025
Breaking News

Arbaaz khan son seen with Raveena’s daughter dating rumors | अरबाज के बेटे के साथ नजर आईं रवीना की बेटी: राशा और अरहान को साथ देखकर यूजर्स ने लगाए डेटिंग के कयास

[ad_1]

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिता अरबाज की शादी में शामिल होने के बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बता दें हाल ही में अरहान रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ घूमते नजर आए। राशा और अरहान को साथ देखकर यूजर्स उनके डेटिंग के कयास लगा रहे हैं। दरअसल इसके पीछे की वजह एक वायरल वीडियो है जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं।

राशा थडानी और मां रवीना टंडन अरबाज खान की शादी में नजर आए थे।

राशा थडानी और मां रवीना टंडन अरबाज खान की शादी में नजर आए थे।

अरहान खान और राशा थडानी एक साथ नजर आए

2 जनवरी, 2024 को अरहान खान और राशा थडानी एक साथ घूमते नजर आए। अरहान सफेद टी-शर्ट और ब्राउन ट्राउजर में डैपर लुक में नजर आए, जबकि राशा डेनिम ब्लू जींस के साथ ब्लैक ऑफ-शोल्डर टॉप में स्टाइलिश दिखीं। पैपराजी को देखकर दोनों जल्दी से अपनी कार की तरफ जाते हैं। अरहान आगे की सीट पर बैठते हैं, उनके पीछे राशा बैठती हैं। वैसे तो दोनों दोस्त हो सकते हैं, लेकिन नेटिजन्स उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ा रहे हैं। इसी बीच अरहान खान बाइक पर बैठकर पैपराजी की फोटो क्लिक करते हुए नजर आए थे। ये वीडियो भी उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

राशा थडानी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

राशा थडानी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

अरबाज खान और शूरा खान की शादी में राशा थडानी मां रवीना के साथ नजर आई थीं। अरबाज की शादी बहन अर्पिता खान के घर में हुई थी। राशा थडानी अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक्शन-एडवेंचर फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज होगी। वहीं अरहान ने मां मलाइका के वेब शो मूविंग विद मलाइका में पिछले साल काम किया था।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *