Tuesday , 13 January 2026
Breaking News

Apple Partners Google Gemini for Siri & AI Features | एपल ने AI के लिए गूगल जैमिनी से पार्टनरशिप की: आईफोन में सिरी को बेहतर करेंगे, मस्क ने डील को गलत बताया


नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एपल और गूगल के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर समझौता हुआ है। जिसके तहत अब एपल के AI फाउंडेशन मॉडल्स गूगल के जेमिनी एआई मॉडल और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर तैयार किया जाएगा। गूगल जेमिनी मॉडल एपल के नए सिरी (Siri) और एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को और बेहतर बनाएगा।

गूगल ने एक्स पर पोस्ट डालकर इस साझेदारी का ऐलान किया है। गूगल ने कहा कि आईफोन, आईपैड और मैकबुक में एपल इंटेलीजेंस फीचर्स को बेहतर और सिरी को अधिक पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए यह पार्टनरशिप हुई है। बयान में कहा गया है कि सिरी के नए वर्जन को इसी साल लॉन्च किया जाएगा।

जेमिनी AI एपल के सिरी को बेहतर बनाएगा इस पार्टशिप पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि गूगल के पास पहले से ही एंड्रॉयड और क्रोम है, ऐसे में यह डील उसकी ताकत का गलत इस्तेमाल करने जैसा लगता है।

मस्क की कंपनी xAI ‘ग्रोक’ (Grok) नाम का AI चैटबॉट बनाती है, जो सीधे तौर पर गूगल के जेमिनी को टक्कर देता है। मस्क पहले से ही एपल और OpenAI के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये कंपनियां ऐप स्टोर पर प्रतिद्वंद्वी AI सेवाओं को ब्लॉक कर रही हैं। यह मुकदमा फिलहाल अदालत में चल रहा है।

डील की खबर से गूगल की वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर पहुंची डील की खबर आने के बाद सोमवार को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी रही। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू ने 4 ट्रिलियन डॉलर (361 लाख करोड़ रुपए) के पार निकल गई है।

गूगल दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। इस पार्टनरशिप के तहत गूगल के जेमिनी मॉडल एपल के ‘प्राइवेट क्लाउड कंप्यूटिंग’ इंफ्रास्ट्रक्चर पर चलेंगे और इस साल के आखिर तक नया सिरी लॉन्च किया जा सकता है।

एपल ने कहा- गूगल की टेक्नोलॉजी सबसे बेहतर एपल ने गूगल की तकनीक की तारीफ करते हुए कहा कि उनके इवैल्यूएशन प्रोसेस में जेमिनी सबसे बेहतर साबित हुआ है। एपल के मुताबिक, ‘एपल फाउंडेशन मॉडल्स’ के लिए जेमिनी सबसे सक्षम आधार प्रदान करता है।

खबरें और भी हैं…


Source link
Tiwari Aka

Check Also

VinFast Hits 1000 EV Sales in India 4 Months Fourth Biggest After Tata MG Mahindra | विनफास्ट ने भारत में 4 महीने में 1,000 इलेक्ट्रिक-कार बेचीं: टाटा, महिंद्रा और MG के बाद चौथी बड़ी EV कंपनी; सितंबर में 2 मॉडल लॉन्च किए थे

Hindi NewsTech autoVinFast Hits 1000 EV Sales In India 4 Months Fourth Biggest After Tata …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *