17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच की शुरुआत हो गई है। फाइनल का ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
जाहिर है कि आज का दिन इंडियन स्पोर्ट्स खासकर क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा होने वाला है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे हैं। पति विराट कोहली का उत्साह बढ़ाने के लिए अनुष्का बेटी वामिका के साथ स्टेडियम पहुंच गई हैं।
आज सुबह दीपिका पादुकोण को पिता प्रकाश पादुकोण के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया था, जो अहमदाबाद क्रिकेट देखने के लिए रवाना हो रही थीं। रणवीर सिंह भी अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे।
साउथ सुपरस्टार वेंकटेश भी टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे। वहां से वो सीधे स्टेडियम गए।
वर्ल्डकप फाइनल से पहले हुआ एयर शो
दोपहर के ठीक 2 बजते ही मैच शुरू हो गया। इससे पहले स्टेडियम में एयर शो हुआ। इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम ने आसमान में करतब दिखाए।
समापन समारोह में प्रीतम और नकाश अजीज का लाइव परफॉर्मेंस होगा
एक शानदार म्यूजिक इवेंट से वर्ल्ड कप का समापन होगा। फेमस म्यूजिक कंपोजर प्रीतम और पॉपुलर सिंगर नकाश अजीज लाइव परफॉर्म करेंगे। इनके अलावा मैच की पहली इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक में आदित्य गांधवी परफॉर्म करेंगे।आदित्य का एक गाना (खलासी) हाल में काफी मशहूर हुआ है। इन सभी के साथ-साथ जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी भी परफॉर्म करेंगे। प्रीतम ने ही वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग ‘दिल जश्न जश्न बोले’ कंपोज किया है।
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भी कई सेलेब्स पहुंचे थे
2011 का फाइनल देखने भी कई सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। आमिर खान, रजनीकांत, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान सहित कई फिल्मी हस्तियां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थीं। यह फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। दोनों देशों के राष्ट्रपति भी स्टेडियम में मौजूद थे।
आमिर खान और रजनीकांत 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल देखने भी स्टेडियम पहुंचे थे।
[ad_2]
Source link