


3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी का भी जबरदस्त कैमियो था। फिल्म में अपने किरदार ‘जोया’ के लिए तृप्ति को खूब तारीफें मिल रही हैं।
बता दें, तृप्ति का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में तृप्ति रणबीर कपूर को घूरती (लगातार देखती) नजर आ रही हैं। इस वीडियो से तृप्ति को ट्रोल भी किया गया। लोगों का कहना था कि रणबीर कपूर को सामने देख तृप्ति को उनसे नजरें हटाने में कठिनाई हो रही थी। एक इंटरव्यू के दौरान तृप्ति ने रणबीर को घूरने की असल वजह बताई है।

नर्वस होने पर तृप्ति अपने हाथों को रब करती हैं
तृप्ति ने कहा- हम लोग स्क्रीनिंग पर थे। वहां फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। रणबीर कपूर उस दौरान मेरे सामने खड़े थे और किसी से बात कर रहे थे। अगर आपके भी सामने कोई किसी से बात करेगा, तो आप भी देखेंगे ना?
तृप्ति ने आगे बताया कि यह वीडियो देखने के बाद उनके पिता ने उन्हें बुलाया और पूछा कि क्या वे (तृप्ति) नर्वस थीं? तृप्ति ने इस सवाल पर हामी भरी। उन्होंने अपने पिता से पूछा कि उनको कैसे पता चला कि वे नर्वस थीं। इस पर उनके पिता ने बताया कि वे अपने हाथ भी रगड़ती नजर आ रही थीं। तृप्ति जब भी नर्वस होती हैं, अपने हाथों को रब (रगड़ने) करने लगती हैं।

तृप्ति ने कहा- मैं रणबीर की फैन हूं
इंटरव्यू के दौरान तृप्ति ने रणबीर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने कहा- मुझे हमेशा से उनका काम बहुत पसंद है। मैं उनकी फैन हूं। रणबीर अपनी परफॉर्मेंस के प्रति बहुत ईमानदार हैं। उनकी सभी फिल्में बहुत अच्छी होती हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं भी एक एक्टर के रूप में अपनाना चाहती हूं कि आप जो भी करें, वो बेस्ट करें।
ये भी पढ़ें..
‘लिक माइ शू’ विवाद पर बोलीं तृप्ति डिमरी:कहा- रियल लाइफ में मैं ऐसा किसी के लिए नहीं करूंगी, जोया को ऐसा करना सही लगा होगा
[ad_2]
Source link