




18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ में कार्तिक आर्यन को देखकर कई फैंस बेहद खुश थे। वहीं कुछ फैंस का मानना था कि इसमें ओरिजिनल फिल्म में लीड रोल में नजर आए अक्षय कुमार को ही लीड रोल प्ले करना चाहिए था।
फिल्म रिलीज होने से पहले कार्तिक और अक्षय के बीच खूब कंपैरिजन किया गया। हालांकि, रिलीज के बाद यह फिल्म सुपरहिट रही। अब इसके तीसरे पार्ट में भी कार्तिक आर्यन ही लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसे में एक बार फिर से इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई है कि मेकर्स काे इस फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार को वापस लाना चाहिए।

अक्षय 2007 में रिलीज हुए इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट में साइकेट्रिस्ट डॉ. आदित्य श्रीवास्तव के रोल में नजर आए थे।
अक्षय के लिए स्क्रिप्ट नहीं लिख पा रहा हूं: अनीस
हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म के सीक्वल्स में अक्षय कुमार के ना होने पर बात की। बज्मी ने कहा, ‘अक्षय कुमार इस फिल्म के थर्ड पार्ट का भी हिस्सा नहीं हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए मर रहा हूं पर बदकिस्मती से मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट नहीं तैयार कर पा रहा हूं जिस पर हम साथ काम करें। शायद फ्यूचर में ऐसा कोई दिन आए।’
‘तुरंत इस रोल के लिए तैयार हो गई थीं विद्या’
बज्मी ने इस इंटरव्यू में फिल्म के थर्ड पार्ट में विद्या बालन के लौटने पर भी बात की। बज्मी ने कहा, ‘विद्या ने फिल्म में सिर्फ 3 दिन का रोल करने के लिए हामी भरी है। मुझे याद है जब मैंने उन्हें कॉल किया था तो वो बिना समय गंवाए यह रोल करने के लिए तैयार हो गई थीं।’

फिल्म के फर्स्ट और सेकेंड पार्ट दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे।
कार्तिक ने मंगलवार को शेयर किया टीजर
इससे पहले सोमवार को कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ का टीजर शेयर करते हुए फिल्म में विद्या बालन के वापस लौटने की अनाउंसमेंट की है। विद्या इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट में मंजुलिका के किरदार में नजर आई थीं। अब थर्ड पार्ट में वो फिर से इस रोल में नजर आएंगी।

कार्तिक ने हाल ही में फिल्म के थर्ड पार्ट का टीजर शेयर किया है जिसमें वो और विद्या बालन साथ नजर आ रहे हैं।
माधुरी दीक्षित और सारा अली खान भी आ सकती हैं नजर
इसके अलावा फिल्म को लेकर चर्चा है कि इसमें माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में नजर आ सकती हैं। मिड डे की एक रिपोर्ट की मानें तो इस बार रूह बाबा बने कार्तिक, फिल्म में दो भूतों से लड़ते नजर आएंगे। एक का किरदार विद्या बालन और दूसरे का किरदार माधुरी दीक्षित निभाएंगी। फिल्म मार्च से फ्लोर पर जाएगी। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि फिल्म के थर्ड पार्ट में कार्तिक की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान, कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर सकती हैं।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
‘भूल भुलैया-3’ में होगी मंजुलिका की वापसी:टीजर शेयर कर कार्तिक ने किया विद्या बालन का वेलकम, फैंस बोले- अक्षय को भी वापस लाओ

बॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट हो गई है। 2022 में रिलीज हुए फिल्म के सेकेंड पार्ट में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन पूरी खबर यहां पढ़ें…
[ad_2]
Source link