Thursday , 17 April 2025
Breaking News

Ananya Pandey, ishan khattar spotted at the airport, ishan film pippa will be release on 10th october | एंटीग्रेविटी जिम के बाहर दिखीं रिया चक्रवर्ती, डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्टर ईशान खट्टर भी दिखे

[ad_1]

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस अनन्या पांडे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। उन्होंने को-ऑर्ड सेट के साथ टाइट हेयर बन बनाया था। बांद्रा में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी स्पॉट हुईं। रिया एंटीग्रेविटी जिम से बाहर हुई नजर आ रही हैं। वो जिमवियर में टी-टॉप और टाइट्स पहने बाहर आती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर अपने घर के बाहर कैजुअल वियर में नजर आईं।फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। कुछ समय पहले वो खतरों के खिलाड़ी शो होस्ट करते नजर आए थे। इन दिनों वो फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्शन में व्यस्त हैं।

वहीं शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। ईशान खट्टर फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म कल यानी 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।

सच्ची घटना से आधारित होगी फिल्म ‘पिप्पा’

फिल्म को राजा कृष्ण मेनन डायरेक्ट करेंगे।’पिप्पा’ गरीबपुर की लड़ाई की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जो भारत के पूर्वी हिस्से में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान संघर्ष हुआ था। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। 1971 के युद्ध के हिरो ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने एक किताब ‘द बर्निंग चैफीज’ लिखी थी। यह कहानी उसी किताब से ली गई है। ‘पिप्पा’ में, ईशान खट्टर कैप्टन मेहता की भूमिका में हैं, जिन्होंने 45वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन में सेवा की थी और युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर अपने भाई-बहनों के साथ लड़े थे। फिल्म का नाम रशिया युद्ध टैंक से लिया गया है जिसे ‘पिप्पा’ के नाम से जाना जाता है।

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *