Friday , 1 August 2025
Breaking News

An old man suffering from Alzheimer’s was kicked and punched, VIDEO | भुलने की बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग को लात-घूंसे मारे, VIDEO: गलती से दूसरे की कार में बैठ रहा था 67 साल का व्यक्ति; 2 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फुटेज में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट को देखा जा सकता है। - Dainik Bhaskar

फुटेज में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट को देखा जा सकता है।

अमेरिका के ह्यूस्टन में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। ABC13 न्यूज के मुताबिक 67 साल के फ्लोरेंटिनो हर्टाडो को डिमेंशिया और अल्जाइमर है। इन बीमारियों के कारण हर्टाडो को मेमोरी लॉस होता है और उनके सोचन-समझने की क्षमता कम हो गई है।

दरअसल, हर्टाडो अपनी पत्नी और बेटी के साथ मार्केट गए हुए थे। पार्किंग में उनकी कार खड़ी थी। सामान खरीदने के बाद वो पास खड़ी दूसरी गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे। वो भूल गए थे कि उनकी गाड़ी कौन सी है। कनफ्यूजन के चलते वो दूसरी गाड़ी को अपनी कार समझकर उसमें बैठने लगे। इतने में दूसरी गाड़ी का मालिक अपने दोस्त के साथ आया और हर्टाडो के साथ मारपीट करने लगा।

तस्वीर में दोनों आरोपी दिख रहे हैं। एक शख्स जमीन पर गिरे बुजुर्ग को लात मार रहा है।

तस्वीर में दोनों आरोपी दिख रहे हैं। एक शख्स जमीन पर गिरे बुजुर्ग को लात मार रहा है।

67 साल के फ्लोरेंटिनो हर्टाडो के सिर पर काफी चोट आई।

67 साल के फ्लोरेंटिनो हर्टाडो के सिर पर काफी चोट आई।

8 घूंसे, 4 बार पेट पर लात मारी
घटना पास लगे CCTV में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि 67 साल के फ्लोरेंटिनो हर्टाडो दो गाड़ियों के बीच खड़े होते हैं, थोड़ा सोचते हैं और एक गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं।

इस बीच दो लोग आते हैं और हर्टाडो से कुछ पूछते हैं। इतने में लाल रंग की शर्ट पहना एक शख्स गुस्से में आकर हर्टाडो को घूंसे मारने लगता है। बुजुर्ग नीचे गिर जाते हैं। शख्स इसके बाद भी नहीं रुकता वो हर्टाडो को लगातार 8 घूंसे और 4 बार पेट पर लात मारता है। मारपीट करने के बाद दोनों शख्स अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले जाते हैं।

इस तस्वीर में बुजुर्ग गाड़ी का दरवाजा खोलते नजर आ रहा है।

इस तस्वीर में बुजुर्ग गाड़ी का दरवाजा खोलते नजर आ रहा है।

दोनों आरोपी में एक लगातार बुजुर्ग को घूंसे मारते दिख रहा है।

दोनों आरोपी में एक लगातार बुजुर्ग को घूंसे मारते दिख रहा है।

मारपीट के बाद आरोपी कार में बैठ गए। बुजुर्ग लड़खड़ाते हुए पत्नी और बेटी के पास पहुंचे।

मारपीट के बाद आरोपी कार में बैठ गए। बुजुर्ग लड़खड़ाते हुए पत्नी और बेटी के पास पहुंचे।

बुजुर्ग की हड्डी टूटी, टांके आए
हर्टाडो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। धीरे-धीरे उठने की कोशिश करते हैं। लड़खड़ाते हुए अपने परिवार के पास पहुंचते हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक हमले के बाद हर्टाडो की गाल की हड्डी टूट गई। उन्हें कई टांके आए हैं। ब्रेन इन्जरी भी हुई है। फिलहाल उनकी स्थिर बताई जा रही है। यह पूरी घटना 30 दिसंबर की बताई जा रही है।

हर्टाडो फिलहाल अस्पताल में हैं। उनकी हालत स्थिर है।

हर्टाडो फिलहाल अस्पताल में हैं। उनकी हालत स्थिर है।

दोनों आरोपियों को हो सकती है 99 साल की सजा
पुलिस ने इस मामले में ट्रेवियन लॉक्रिज और डेरोड्रिक स्टीफंस नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि ट्रेवियन लॉक्रिज ने मारपीट की। हालांकि दोनों पर बुजुर्ग के साथ मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज किया गया है। इन मामलों में दोषी पाए जाने पर 99 साल की सजा हो सकती है।

अल्जाइमर की शुरुआत डिमेंशिया से, बीमारी की वजह अब भी एक रहस्य
अल्जाइमर की शुरुआत डिमेंशिया से होती है, जिसे मेमोरी लॉस कहा जाता है। इसके पीछे वजह तो अभी तक पूरी तरह नहीं मालूम चल पाई है, मगर कुछ रिसर्च में खास तरह की प्रोटीन, या फिर सिर में चोट या कोई जीन डिसऑर्डर को भी मानते हैं।

यह खबर भी पढ़ें…

न्यूयॉर्क में 70 साल के सिख पर हमला:नाक टूटी, शरीर पर गंभीर चोटें, इस साल न्यूयॉर्क में ये दूसरी घटना

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक 70 साल के बुजुर्ग सिख के साथ मारपीट का मामला सामने आया। मारपीट तब हुई जब वो न्यूयॉर्क के क्वींस में 95वें एवेन्यू, रिचमंड हिल के पास वॉक कर रहे थे। वहां आए कुछ अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग निर्मल सिंह पर हमला किया। एक ने उन्हें मुक्का मारा। जिससे उनकी नाक टूट गई। पढ़ें पूरी खबर…


[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *