Friday , 1 August 2025
Breaking News

Amitabh Bachchan shared the story of ‘Deewar’ | अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ‘दीवार’ का किस्सा: बोले- फिल्म के मंदिर वाले सीन को लेकर परेशान था, 15 घंटे तक खुद को कमरे में बंद कर लिया था

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में अपनी फिल्म दीवार का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के एक सीन ने उन्हें परेशान कर दिया था। दरअसल, ‘दीवार’ में एक ऐसा सीन था, जहां उन्हें पहली बार मंदिर जाना था और अपनी मां के लिए प्रार्थना करना था। उन्होंने कहा- ये सीन मेरे के लिए बहुत मुश्किल था। मैं सुबह अपने मेकअप और गेटअप के साथ जल्दी तैयार हो गया था, लेकिन मैं सेट पर नहीं गया।

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि यश चोपड़ा ने उनके पास सीन रेडी है बताने के लिए आते हैं, तो अमिताभ अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकले। बिग बी ने कहा- हमने सुबह 7 बजे शूट शुरू किया था और मैं अपने कमरे में रात के 10 बजे तक बैठा रहा। उन्होंने खुद को कमरे में लगभग 15 घंटे के लिए लॉक करके रखा था।

अमिताभ बच्चन ने क्यों अपने आपको कमरे में बंद किया?

ये किस्सा बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं कमरे से निकला ही नहीं, मैं बस सोच रहा था कि आखिर ये सीन कैसे होगा। ये सोचने के लिए उन्होंने लंबा समय लिया और खुद को कमरे में बंद रखा। इस सीन में विजय भगवान में विश्वास नहीं करता है लेकिन फिर भी अपनी मां की जिंदगी के लिए वो भगवान की चौखट पर जाता है। बिग बी ने कहा- मैं राइटर को सैल्यूट करूंगा जिन्होंने ये स्क्रिप्ट लिखी थी। बता दें, फिल्म का ये डायलॉग बहुत फेमस हुआ था। फिल्म दीवार साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

वैसे तो अमिताभ ने अपने करियर में कई ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं जिन्हें लोग शायद ही कभी भूल पाए। लेकिन उनके इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था।

फिल्म दीवार के फेमस डायलॉग्स

फिल्म ‘दीवार’ के डायलॉग आज भी लोगों को रटे हुए हैं। इस फिल्म के कुछ डायलॉग काफी फेमस हुए थे।

  • मेरे पास मां है।
  • मेरा बाप चोर है।
  • मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता।
  • आज खुश तो बहुत होगे तुम।

ये कुछ ऐसे डायलॉग रहे जिनकी वजह से इस फिल्म को लोग आज भी याद करते हैं।

सिनेमाघरों में 100 हफ्ते चलती रही थी फिल्म

यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने उस दौर में धमाल मचा दिया था। फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। दीवार उस समय 100 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के बाकी एक्टर्स की बात करें तो, अमिताभ बच्चन के अलावा भी इस फिल्म में शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बाबी, इफ्तिखार, मदन पुरी और निरूपा रॉय जैसे एक्टर्स नजर आए थे।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *