Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Akshay Kumar Vs Ajay Devgn; Bade Miyan Chhote Miyan Vs Maidan Box Office Clash | ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ से टकराएगी दो साल से अटकी ‘मैदान’: ईद पर रिलीज होंगी पृथ्वीराज की दो फिल्में, 5 अप्रैल को आएगी जूनियर NTR की ‘देवारा’

[ad_1]

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ के सुपरस्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। दूसरी तरफ मंगलवार को अजय देवगन ने भी अनाउंस किया कि उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ इस साल ईद पर रिलीज होगी। ऐसे में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्लैश होना लगभग तय है।

अक्षय, टाइगर और पृथ्वीराज स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ।

अक्षय, टाइगर और पृथ्वीराज स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ।

2 साल में 5 बार अनाउंस हो चुकी है ‘मैदान’ की रिलीज डेट
‘मैदान’ के मेकर्स ने 2019 में इसकी शूटिंग शुरू की थी तब अनाउंस किया गया था कि यह फिल्म 11 दिसंबर 2020 को थिएटर्स में रिलीज होगी। हालांकि, कोविड के चलते इसकी शूटिंग एक से डेढ़ साल तक अटकी रही। मई 2021 में साइक्लोन ताउते की वजह से फिल्म का सेट भी पूरी तरह तहस-नहस हो गया था।

'मैदान' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

‘मैदान’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

‘RRR’ से भी होने वाला था क्लैश
इसके बाद 2021 में दशहरा पर भी इसे रिलीज करने की तैयारी थी पर तब ‘RRR’ से होने वाले क्लैश के चलते मेकर्स ने इसे फिर से टाल दिया। इसके बाद मेकर्स ने इसे 3 जून 2022 में थिएटर्स में रिलीज करने का प्लान किया था पर पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क पूरा ना हो पाने के चलते यह रिलीज नहीं हुई।

फिल्म 23 जून 2023 में भी रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया था पर कुछ वजहों से इसे फिर से टाल दिया गया। अब फाइनली यह इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है।

पिछले साल अजय स्टारर मैदान का टीजर भी रिलीज कर दिया गया था।

पिछले साल अजय स्टारर मैदान का टीजर भी रिलीज कर दिया गया था।

लीजेंड्री फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के रोल में होंगे अजय
‘मैदान’ का निर्देशन ‘बधाई हाे’ फेम डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। वहीं बोनी कपूर और जी स्टूडियोज इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अजय लीजेंड्री फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल प्ले करते दिखेंगे, जिन्हें फादर ऑफ इंडियन फुटबॉल भी कहा जाता है। फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली एक्टर रुद्रनील घोष भी नजर आएंगे।

ईद पर टकराएंगी पृथ्वीराज की ही दो फिल्में
खास बात यह है इस साल ईद पर सिर्फ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और मैदान के बीच ही क्लैश नहीं हाेगा। बल्कि सुपरस्टार पृथ्वीराज की दो फिल्में भी एक साथ रिलीज होंगी। जहां एक तरफ वो ‘बड़े मियां छोटो मियां’ में विलेन का रोल कर रहे हैं। वहीं इसी दिन उनकी फिल्म ‘आडु जीवितम’ भी रिलीज होनी है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे।

पृथ्वीराज की ‘आडु जीवितम’ भी 10 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

पृथ्वीराज की ‘आडु जीवितम’ भी 10 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

‘आडु जीवितम’ को बनने में लगे 14 साल
14 में बनी इस फिल्म की कहानी इसी नाम से पब्लिश हुए मलयालम नॉवेल पर बेस्ड है, जिसके राइटर बेन्यामिन हैं। यह एक रियल कहानी पर बेस्ड है। कहानी मलयाली प्रवासी मजदूर, नजीब मोहम्मद की है जो नौकरी के लिए सऊदी अरब जाता है और वहां खो जाता है। एक फार्म का मालिक उसे अपना गुलाम बना लेता है और उससे बकरियां चरवाता है।

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा' का पहला पार्ट 5 अप्रैल को रिलीज होगा।

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा’ का पहला पार्ट 5 अप्रैल को रिलीज होगा।

5 अप्रैल को ही ‘देवारा’ से कमबैक करेंगे जूनियर NTR
इसी बीच साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा’ भी 5 अप्रैल को रिलीज होनी है। इस फिल्म से एनटीआर दो साल बाद कमबैक कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई ‘RRR’ थी, जो ब्लॉकबस्टर हिट थी। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि इन सभी फिल्मों के मेकर्स क्लैश से कैसे बचेंगे।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज:दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान है अक्षय-टाइगर की जोड़ी; विलेन बने हैं साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इस एक्शन फिल्म में अक्षय और टाइगर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। इसे ‘सुल्तान’ पूरी खबर यहां पढ़ें…


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *