Friday , 1 August 2025
Breaking News

Afghanistan Vs Ireland 3rd ODI Score Update | Mohammad Nabi | अफगानिस्तान ने 117 रन से जीता तीसरा वनडे: आयरलैंड को 2-0 से सीरीज हराई, नबी को 5 विकेट; गुरबाज प्लेयर ऑफ द सीरीज

[ad_1]

शारजाह1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अफगानिस्तान ने 3 वनडे की सीरीज 2-0 से जीती। - Dainik Bhaskar

अफगानिस्तान ने 3 वनडे की सीरीज 2-0 से जीती।

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 117 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने वनडे सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया। 5 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

विकेटकीपर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 15 मार्च से शुरू हो रही है।

अफगानिस्तान से गुरबाज की फिफ्टी
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 62 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए।

उनके बाद रहमत शाह भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुरबाज भी ज्यादा देर टिके नहीं और 51 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई 4 रन बनाकर रनआउट हो गए। टीम ने 96 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए।

रहमानुल्लाह गुरबाज प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

रहमानुल्लाह गुरबाज प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

कप्तान और नबी ने संभाला
100 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया। नबी 48 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी टूटी।

पांचवां विकेट गिरते ही अफगानिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए। इकराम अलीखिल 2, नान्ग्याल खारोटी 10, अल्लाह घजनफर 5 और शहीदी 69 रन बनाकर आउट हो गए। फजलहक फारूकी और नावीद जादरान आखिर तक टिके रहे और टीम को ऑलआउट नहीं होने दिया।

हशमतुल्लाह शहीदी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 69 रन बनाए।

हशमतुल्लाह शहीदी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 69 रन बनाए।

मार्क अडायर को 3 विकेट
अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। मार्क अडायर ने 3 विकेट और बैरी मैक्कार्थी ने 2 विकेट लिए। एक-एक सफलता थियो वान वीरकोम, एंडी मैक्ब्राइन और हैरी टेक्टर को मिली। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

आयरलैंड को स्टर्लिंग-कैम्फर ने दिलाई अच्छी शुरुआत
237 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड को तीसरे ही ओवर में झटका लगा। एंड्रयू बालबर्नी 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कप्तान पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर ने टीम को संभाल लिया। दोनों ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया।

पॉल स्टर्लिंग ने कर्टिस कैम्फर के साथ 73 रन की पार्टनरशिप की।

पॉल स्टर्लिंग ने कर्टिस कैम्फर के साथ 73 रन की पार्टनरशिप की।

स्टर्लिंग के आउट होते ही बिखरी आयरिश पारी
स्टर्लिंग 50 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार हुए और उनकी कैम्फर के साथ 73 रन की पार्टनरशिप टूट गई। उनके विकेट के बाद हैरी टेक्टर 93 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहां से टीम ने 26 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। कैम्फर 43 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

अफगानिस्तान से मोहम्मद नबी को 5 और नान्ग्याल खारोटी को 4 विकेट मिले। एक सफलता फजलहक फारूकी को भी मिली।

मोहम्मद नबी ने तीसरे वनडे में 5 विकेट लेने के साथ 48 रन भी बनाए।

मोहम्मद नबी ने तीसरे वनडे में 5 विकेट लेने के साथ 48 रन भी बनाए।

टी-20 सीरीज 15 मार्च से
तीसरे वनडे में जीत के साथ अफगानिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। टीम ने पहला वनडे 35 रन से जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है। एकमात्र टेस्ट आयरलैंड ने 6 विकेट से जीता था। दोनों के बीच टी-20 सीरीज 15 मार्च से खेली जाएगी। सीरीज 18 मार्च तक चलेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *