



कतर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद AFC एशियन कप से बाहर हो गई है। कतर के अहमद बिन अली स्टेडियम में उज्बेकिस्तान ने चौथे, 18वें और 45वें मिनट में गोल दागकर भारत को 3-0 से हराया।
चौथे मिनट में अबोसबैक फैजुल्लाएव, 18वें मिनट में इगोर सर्गेव और 45वें मिनट में शेरजोद नसरुल्लाएव ने गोल स्कोर किया।
पॉइंट्स टेबल में भारत आखिरी नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 6 पॉइंट्स के साथ नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर चुका है। वहीं, उज्बेकिस्तान के भी 4 पॉइंट्स हो गए है। भारत का आखिरी मुकाबल सीरिया के खिलाफ है। इसे जीतने के बावजूद भारत के 3 पॉइंट्स ही होंगे। ग्रुप की टॉप-2 टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकेगी।
लगातार चौथी बार ग्रुप स्टेज से बाहर भारत
भारतीय टीम पांचवी बार यह टूर्नामेंट खेल रही थी। जिसमें टीम लगातार चौथी बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और नॉकआउट में पहुंच नहीं सकी। इससे पहले भारत ने 2019, 2011, 1984 और 1964 में टूर्नामेंट खेला है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस 1964 में आया है। तब टीम दूसरे नंबर पर रही थी। इजराइल चैंपियन बना था।

उज्बेकिस्तान ने डोमिनेट किया, भारत से दोगुना चांस बनाए
उज्बेकिस्तान ने मैच के शुरुआत से ही भारत को डोमिनेट किया। पूरे मैच में टीम ने 18 शॉट गोल की ओर मारे, जिसमें से 7 गोलपोस्ट की तरफ लगे, इसमें से 3 गोल में तब्दील हुए।
वहीं, भारत ने 9 शॉट गोल की ओर मारे, जिसमें से 3 गोलपोस्ट की ओर गए और एक भी गोल नहीं हो सका। सभी गोलकीपर ने बचा लिए।
भारत के पास बॉल 53% समय रही, वहीं, उज्बेकिस्तान 47% बॉल को अपने पास रख सका। भारत को 4 बार कॉर्नर लेने का भी मौका मिला। इतने चांस मिलने के बावजूद उज्बेकिस्तान ने भारत को गोल करने नहीं दिया।
भारत फिनिशिंग करने में नाकाम, डिफेंस में भी गलतियां की
भारतीय टीम फिनिशिंग करने में नाकाम रही। टीम कई बार बॉल को आगे गोल के पास तक लेकर गई, लेकिन फिनिशिंग में मात खा गई। टीम के स्ट्राइकर गोल पर बड़े शॉट नहीं लगा सके। वहीं, सुनील छेत्री भी बॉल कंट्रोल करने में नाकाम रहे।
दूसरी ओर भारत का डिफेंस बिखरा हुआ दिखा। शुरुआती मिनट में गोल खाने के बाद भारतीय डिफेंस पूरी तरह बाहर हो गया, जिसने उज्बेकिस्तान का काम आसान हो गया।
भारत के कोच इगोर स्टिमैक ने कहा था कि, भारतीय टीम फिनिश करने के साथ ही सेट पीस (फ्रीकिक, कॉर्नर, पेनल्टी) के गोल्डन चांस को गोल में कन्वर्ट नहीं कर पाती है। आज के मुकाबले में ऐसा ही हुआ।

45वें मिनट के बाद स्टॉपेज टाइम में उज्बेकिस्तान ने तीसरा गोल दागा। टीम के लिए शेरजोद नसरुल्लाएव ने गोल स्कोर किया।
उज्बेकिस्तान का गेम सरल, भारत की गलतियों का फायदा उठाया
उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों ने अपनी फुटबॉल गेम को सरल रखा और फिर भी प्रभावी रहे। टीम ने भारत के डिफेंडिंग में हुई गलतियों का पूरा फायदा उठाया और चांस को गोल में तब्दील किया। पहले हाफ में 3-0 की लीड लेने के बाद दूसरे हाफ में टीम ने शानदार डिफेंस किया। टीम के सभी प्लेयर ने अपनी पोजिशन नहीं छोड़ी।

उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने चौथे मिनट में ही मैच का पहला गोल दाग दिया। अबोसबैक फैजुल्लाएव (22 नंबर जर्सी) हेडर गोल किया।
उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत की 7वीं बार हारा
भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है। अब तक हुए सात मुकाबलों में भारत को हार ही मिली है। 1997 में दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला हुआ था, तब मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ था
एशियन कप 2023 से पहले भारत-उज्बेकिस्तान की आखिरी भिड़ंत 2001 के मेरडेका टूर्नामेंट में हुई थी, तब टीम इंडिया को 1-2 से हार मिली। अब तक दोनों के बीच हुए 7 मैचों में से 5 भारत ने गंवाए, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे।
[ad_2]
Source link