




10 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक

एबी डिविलियर्स ने कहा कि साउथ अफ्रीका टी-20 लीग (SA20) में जल्द ही इंडियन प्लेयर्स भी खेलेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के जुड़ने से फैंस भी आएंगे और लीग फेमस भी होगी। भारत दौरा खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका में 10 जनवरी से SA20 लीग शुरू होगी।
एबी डीविलियर्स SA20 के ब्रांड एम्बेस्डर हैं, उन्होंने भास्कर के सवालों का क्या जवाब दिया आगे पढ़िए…
सवाल-1: इंडियन प्लेयर्स को SA20 में शामिल किए जाने पर क्या विचार चल रहे हैं?
एबी डिविलियर्स- इंडियन प्लेयर्स को SA20 में शामिल किए जाने की कोशिश लगातार की जा रही है। साउथ अफ्रीका में इंडियन प्लेयर्स को भी बहुत पसंद किया जाता है। हम अभी तक किसी को भी शामिल नहीं कर पाए हैं लेकिन मुझे यकीन है कि जल्द ही लीग में इंडियन प्लेयर्स भी शामिल होंगे।
सवाल-2: इंडियन प्लेयर्स अब तक लीग का हिस्सा क्यों नहीं बन सके?
एबी डीविलियर्स- ‘हम तो इंडियन प्लेयर्स को टूर्नामेंट में देखकर बेहद खुश होंगे। भारत के खिलाड़ी किसी भी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की जान बन सकते हैं। BCCI अगर खिलाड़ियों को परमिशन दे तो ही ये संभव होगा। भारतीय खिलाड़ी SA-20 से ही विदेशों की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का हिस्सा बनने लगे तो टूर्नामेंट टॉप लीग में शामिल हो सकता है।
रिटायर हुए इंडियन प्लेयर्स ही अगर लीग का हिस्सा बनने लग जाए तो भी बहुत शानदार रहेगा। रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडु जैसे प्लेयर्स पिछले दिनों विदेशी लीग में खेल चुके हैं। उम्मीद हैं इनमें से कुछ भारतीय प्लेयर जल्द ही SA20 से भी जुड़ेंगे।’
सवाल-3: सीजन-2 में किन-2 टीमों को फेवरेट मान रहे हैं?
एबी डीविलियर्स- ‘सनराइजर्स ईस्टर्न कैप बेहद शानदार ऑलराउंड टीम है, उन्होंने डेविड मलान जैसे बेहतरीन बैटर को शामिल किया। ऐडन मार्करम टीम के बेहतरीन कप्तान हैं। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट प्रीटोरिया कैपिटल्स ने भी पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों ही टीमें इस बार भी फेवरेट्स साबित हो सकती हैं।’

सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और प्रीटोरिया कैपिटल्स के बीच सीजन-1 का फाइनल हुआ था। दोनों ही टीमें इस बार भी दावेदार हैं।
सवाल-4: SA20 फेमस कैसे हो सकती है?
एबी डीविलियर्स- ‘पहले ही सीजन में साउथ अफ्रीका टी-20 (SA20) लीग सही दिशा में जाते नजर आई। जितने ज्यादा लोग टूर्नामेंट के बारे में जानेंगे उतना आगे और अच्छा रहेगा। जैसे-जैसे क्वालिटी प्लेयर्स लीग को जॉइन करेंगे और नए फैंस टूर्नामेंट देखने के लिए जुड़ेंगे SA-20 के लिए बेहतर होगा।’
सवाल-5: SA20 में बाकी विदेशी लीग से अलग क्या है?
एबी डिविलियर्स- ‘पहली बात तो ये साउथ अफ्रीका में है, जो दुनिया के बेस्ट देशों में से एक है। फैंस, स्टेडियम और यहां की वाइब दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले बहुत डिफरेंट है। साउथ अफ्रीका एक स्पोर्ट लविंग देश है, यहां का खाना और मेजबानी भी बेस्ट है।’
सवाल-6: SA20 को लेकर साउथ अफ्रीका में फैंस का क्या रिएक्शन रहा?
एबी डिविलियर्स- ‘फैंस खुश हैं क्योंकि यहां भी अपनी एक फ्रेंचाइजी टी-20 लीग हो गई है। फैंस ग्राउंड आकर क्रिकेट एंजॉय कर रहे हैं और क्रिकेट हमेशा से यहां के लोगों के लिए इंस्पिरेशन रहा है। क्वालिटी क्रिकेट फैंस ने खूब पसंद किया था, इस बार भी बहुत ज्यादा फैंस आने की उम्मीद है। SA20 में क्रिकेट की क्वालिटी और व्यूअरशिप को बढ़ाने पर ही पूरा फोकस है।‘
सवाल- SA20 साउथ अफ्रीका में क्रिकेट को कैसे इम्प्रूव करेगा?
एबी डिविलियर्स- ‘यंगस्टर्स अपने देश में क्रिकेट को देखकर ही बड़े होते हैं और यहीं से वे इंस्पायर होकर सीखते हैं। मैं खुद अपने रोल मॉडल प्लेयर्स को देखकर ही बड़ा हुआ और क्रिकेट सीखा। देश के युवा इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ फोटो खिंचवा कर और ऑटोग्राफ लेकर ही बड़े होते हैं।’

SA20 सीजन-1 को देखने के ज्यादातर स्टेडियम फुल थे।
सवाल- लीग में कौन से ग्लोबल प्लेयर्स देखने को मिलेंगे?
एबी डिविलियर्स- ‘लीग में शामिल सभी ओवरसीज प्लेयर्स बेस्ट हैं। जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, डेविड मलान और राशिद खान जैसे प्लेयर्स ने सीजन-1 में बेहतरीन खेल दिखाया। साउथ अफ्रीकी टीम के भी सभी टॉप प्लेयर्स लीग में खेलेंगे, उन्हें देखने के लिए फैंस मैदान तक पहुंचते हैं।‘
सवाल- लीग में एक बदलाव क्या देखना चाहेंगे?
एबी डिविलियर्स- ‘सीजन-1 में बहुत सारे लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे। मैं चाहूंगा कि इस बार हाई स्कोरिंग मैच ज्यादा रहे। फैंस को बड़े-बड़े शॉट्स और हाई स्कोरिंग मैच देखना पसंद होते हैं। फ्रेंचाइजी लीग में क्राउड का एंटरटेनमेंट जरूरी हो जाता है।’
10 जनवरी से शुरू होगा सीजन-2
SA20 लीग का सीजन-2 अगले साल 10 जनवरी से शुरू होगा। 7 जनवरी को भारत का साउथ अफ्रीका टूर खत्म होगा और उसी के बाद साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग शुरू हो जाएगी। 10 जनवरी को डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और जोबर्ग सुपरकिंग्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा।
6 टीमों के बीच 4 फरवरी तक लीग स्टेज के 30 मैच होंगे। 6 फरवरी को क्वालिफायर-1, 7 फरवरी एलिमिनेटर और 8 फरवरी को क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीमों के बीच 10 फरवरी को सीजन-2 का फाइनल खेला जाएगा। सभी मुकाबले IPL की तरह होम और अवे फॉर्मेट में ही खेले जाएंगे, जबकि प्लेऑफ मुकाबले के वेन्यू तय नहीं हैं।

सनराइजर्स ने जीता था पहला सीजन
SA20 का पहला सीजन 10 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक खेला गया था। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने फाइनल में प्रीटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। फाइनल मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। रूलोफ वान डर मेर्व प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। जबकि सनराइजर्स के कप्तान ऐडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
लीग की सभी 6 टीमों के मालिक IPL वाले
SA20 में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं, सभी के मालिक IPL में हिस्सा लेने वाली 6 टीमों के ही मालिक हैं। SA20 की 6 टीमें प्रीटोरिया कैपिटल्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, पार्ल रॉयल्स, डरबन सुपर जायंट्स और MI केप टाउन हैं। टीमों के LOGO भी IPL टीमों की तरह ही हैं।

[ad_2]
Source link