Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Ranbir Kapoor reached airport in clean shaven look, Ranbir Kapoor, Arjun kapoor, raveena tandon, kabir khan, spotted at airport | रणबीर कपूर क्लीन शेव लुक में एयरपोर्ट पहुंचे: रवीना टंडन मुंबई मेट्रो में नजर आईं, कार्तिक डायरेक्टर कबीर के साथ स्पॉट हुए

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज यानी गुरुवार की सुबह रणबीर कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। एक्टर स्वेटर पहने और कट स्लीव जैकेट में स्पॉट किए गए। रणबीर क्लीन शेव लुक में दिखे। ऐसे लुक में देख लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में इसी लुक में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया और विक्की कौशल भी होंगे।

पिछले साल रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हुई थी। ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में तकरीबन 800 करोड़ रुपए के पार का कलेक्शन किया था।

अर्जुन कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर विंटर लुक में नजर आए। एक्टर बढ़ी हुई दाढ़ी को फ्लॉन्ट करते दिखे। उन्होंने फैन के साथ फोटो भी क्लिक कराई। अर्जुन कपूर हाल ही में भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘द लेडी किलर’ में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

रवीना टंडन सीरीज का प्रमोशन करती दिखीं
रवीना टंडन अपनी वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ का प्रमोशन करती मुंबई मेट्रो पहुंचीं। मुंबई का अंधेरी मेट्रो स्टेशन काफी बिजी रहता है। वहां 3 दिनों के लिए लाइव रेडियो मिर्ची का प्रोग्राम रखा गया है। इस प्रोग्राम के दौरान रवीना टंडन नजर आईं।

‘कर्मा कॉलिंग’ चकाचौंध, ग्लैमर, छल और विश्वासघात की कहानी है। R.A.T फिल्म्स के बैनर तले ये 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई। ‘कर्मा कॉलिंग’ अमेरिकी सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है, जो 2011-2015 के दौरान टेलीकास्ट हुई थी।

कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ में दिखेंगे
कार्तिक आर्यन कैजुअल लुक में मुंबई के बांद्रा में दिखे। एक्टर अपनी आने वाली फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के साथ स्पॉट हुए। दोनों ‘हिचकी’ रेस्टोरेंट के बाहर पोज देते नजर आए। ये रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा-कुर्ला सेंटर में लोकेटेड है।

‘चंदू चैंपियन’ फिल्म पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। ये स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *