Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Kia Seltos diesel manual variant launched | किआ सेल्टोस के डीजल मैनुअल वैरिएंट लॉन्च: ₹12 लाख शुरुआती कीमत में 20.7kmpl का माइलेज, 2024 हुंडई क्रेटा से मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किआ इंडिया ने सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेक लाइन ग्रेड में 5 नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इनमें HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ ट्रिम्स शामिल हैं। ये सभी डीजल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इस इंजन के साथ कार 20.7kmpl का माइलेज सर्टिफाइड माइलेज मिलेगा। नए ट्रिम्स के जुड़ने से किआ सेल्टोस में अब 24 वैरिएंट्स हो गए हैं।

कोरियन कंपनी ने पिछले साल जुलाई में फेसलिफ्टेड सेल्टोस को नए लुक और अपडेटेड फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में उतारा था, लेकिन कंपनी ने डीजल इंजन से मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन हटा दिया था। अब हाल ही हुंडई क्रेटा को डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होने के बाद फिर से इसे पेश किया गया है।

नई किया सेल्टोस : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने डीजल मैनुअल वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए रखी है। इसके टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत 18.28 लाख रुपए है, जो कि टॉप-स्पेक क्रेटा डीजल-मैनुअल से थोड़ी कम है, जिसकी कीमत 18.74 लाख रुपए है।

सेल्टोस डीजल-MT के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। बायर्स कार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने नजदीकी किआ डीलरशिप से 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। डिलीवरी अगले महीने शुरू होंगी।

भारत में किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपए से 20.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस कॉम्पेक्ट SUV का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, होंडा एलिवेट, MG एस्टर और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से है।

नई किया सेल्टोस के डीजल वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट

6 स्पीड-मैनुअल

6 स्पीड-iMT

6 स्पीड-AT

HTE

₹12.00 लाख

₹12.00 लाख

HTK

₹13.60 लाख

₹13.60 लाख

HTK+

₹15.00 लाख

₹15.00 लाख

HTX

₹16.68 लाख

₹16.68 लाख

₹18.18 लाख

HTX+

₹18.28 लाख

₹18.28 लाख

GTX+ (S)

₹19.38 लाख

X-लाइन (एस)

₹19.60 लाख

GTX+

₹19.98 लाख

X-लाइन

₹20.30 लाख

कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को 4 जुलाई को अनवील किया था।

कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को 4 जुलाई को अनवील किया था।

7 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे
कार के साथ 7 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा। मिड साइज SUV सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगुन, MG एस्टर और अपकमिंग सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से होगा।

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट में नया क्या

नई सेल्टोस में वॉइस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लेवल टू (ADAS-2) और 32 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED लाइट्स, पावर-एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग विथ LED साउंड मोड लाइट, एयर प्यूरिफायर, 8-स्पीकर प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर, सीक्वेंशियल एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और बहुत कुछ दिया गया है। 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 10.25-इंच का एक सीमलेस डुअल डिस्प्ले मिलता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर एक फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट : एक्सटीरियर डिजाइन
मौजूदा मॉडल के मुकाबले सेल्टोस फेस्लिफ्ट में काफी चैंजेस किए गए हैं। इसमें LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और टाइगर नोज एक्सेंट में इंटीग्रेटेड LED DRLs को फिर से डिजाइन किया गया है। सेल्टोस फेसलिफ्ट के रियर में न्यू डिजाइन LED कनेक्टेड टेल-लैंप और डुअल एग्जॉस हैं। इसके अलावा नई सेल्टोस के टॉप-स्पेक वैरिएंट में इलेक्ट्रीकली-पावर्ड टेलगेट मिलेगा।

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट : इंजन ऑप्शन
सेल्टोस में तीन इंजन के साथ अब 6 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 PS की पावर और 253 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन के साथ 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है।

कार के साथ 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर एडवांस्ड स्मार्टस्ट्रीम नॉर्मल पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 144 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल (6MT) और IVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

इसके अलावा 1.5 लीटर का एक 4 सिलेंडर रिफाइंड CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। ये इंजन 116 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6MT (नया), 6iMT और 6AT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

17 ऑटोनोमस लेवल-2 एडवांस्ड फीचर्स
सेल्टोस फेसलिफ्ट में 17 ऑटोनोमस लेवल-2 फीचर्स मिलते हैं। इनमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो, फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग (FCW), लेन कीप असिस्ट, रियर ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं।

इसके अलावा कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल, चाइल्ड ISOFIX एंकरेज भी मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *