Tuesday , 8 July 2025
Breaking News

Windows 11: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के लिए लाया AI सपोर्ट, पेंट्स और फोटो का इस्तेमाल हो जाएगा बेहद आसान

जेनरेटिव एआई का उपयोग करके फोटो क्रिएट करना बेहद आसान हो जाएगा। फिलहाल विंडोज यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए ऑनलाइन फोटो एडिटिंग एप या किसी थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होती है। 

Microsoft Windows 11 Apps may Offer AI Backed Features soon with Photos Paint and Snipping Tool report
Microsoft Windows 11 – फोटो : Microsoft

 

Windows 11: टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट अपने लेटेस्ट विंडोज 11 के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट फीचर्स लाने के लिए काम कर रहा है। कंपनी जल्द ही पेंट, फोटो और कैमरे एप के लिए एआई सपोर्ट जारी कर सकती है। नए अपडेट के बाद इन विंडोज एप में ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) और जेनरेटिव एआई का उपयोग करके फोटो क्रिएट करना बेहद आसान हो जाएगा। फिलहाल विंडोज यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए ऑनलाइन फोटो एडिटिंग एप या किसी थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होती है।

विंडोज 11 यूजर्स को मिलेगी यह सुविधा

विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट तीन एप्लिकेशन – फोटो, कैमरा, पेंट और स्निपिंग टूल में एआई फीचर जोड़ने पर काम कर रहा है, जिसका उपयोग स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के लिए किया जाता है। बता दें कि ये एप्लिकेशन विंडोज 11 पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स उपलब्ध हैं और इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। नए एआई फीचर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर जल्द अपडेट के लिए उपलब्ध किया जा सकता है।

जेनरेटिव एआई से काम हो जाएगा आसान

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पेंट एप में जेनरेटिव एआई सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है। इस सुविधा के बाद यूजर्स को ओरिजिनल फोटो में प्रॉम्प्ट की मदद से एडिटिंग करने में मदद मिल सकेगी। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने AI-संचालित बिंग एप पर OpenAI के DALL-E टेक्स्ट टू इमेज मॉडल के साथ यूजर्स को प्रॉम्प्ट की मदद से फोटो क्रिएट करने की सुविधा को जारी किया है।

इसके अलावा, फोटो एप में भी नए एआई फीचर्स मिलेंगे, जो यूजर्स को फोटो में एडिटिंग करने की सुविधा देंगे। यह सुविधा फिलहाल स्मार्टफोन में उपलब्ध है, जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन की मदद से फोटो को एडिट करने में मदद करती है। माइक्रोसॉफ्ट यदि अपने फोटो एप के साथ एडिटिंग की सुविधा देता है तो यूजर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। अभी यूजर्स, फोटो एडिट करने के लिए ऑनलाइन फोटो एडिटिंग एप या किसी थर्ड पार्टी एप की मदद लेते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, फोटो एप के साथ ओसीआर की मदद से फोटो में मौजूद टेक्स्ट को फाइंड करने में भी मदद मिलेगी। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नए अपडेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *