जेनरेटिव एआई का उपयोग करके फोटो क्रिएट करना बेहद आसान हो जाएगा। फिलहाल विंडोज यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए ऑनलाइन फोटो एडिटिंग एप या किसी थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होती है।

Microsoft Windows 11 – फोटो : Microsoft
Windows 11: टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट अपने लेटेस्ट विंडोज 11 के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट फीचर्स लाने के लिए काम कर रहा है। कंपनी जल्द ही पेंट, फोटो और कैमरे एप के लिए एआई सपोर्ट जारी कर सकती है। नए अपडेट के बाद इन विंडोज एप में ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) और जेनरेटिव एआई का उपयोग करके फोटो क्रिएट करना बेहद आसान हो जाएगा। फिलहाल विंडोज यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए ऑनलाइन फोटो एडिटिंग एप या किसी थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होती है।