Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, wholesale inflation | थोक महंगाई दिसंबर में बढ़कर 0.73% पर पहुंची: बिना KYC वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद बंद होंगे, ऑलटाइम हाई पर शेयर बाजार

[ad_1]
  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Wholesale Inflation

नई दिल्ली57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। भारत की थोक महंगाई दिसंबर में बढ़कर 0.73% पर पहुंच गई है, यह महंगाई का 9 महीने का उच्चतम स्तर है। वहीं अगर आपने अपनी कार के फास्टैग को बैंक से KYC अपडेट नहीं कराया है तो 31 जनवरी तक करा लें। क्योंकि, बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा।

​​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार (16 जनवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल आज लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. थोक महंगाई 9 महीने के उच्चतम स्तर पर: दिसंबर में बढ़कर 0.73% पर पहुंची, वजह- खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ना

भारत की थोक महंगाई दिसंबर में बढ़कर 0.73% पर पहुंच गई है। यह महंगाई का 9 महीने का उच्चतम स्तर है। मार्च में महंगाई 1.34% रही थी। वहीं नवंबर में यह 0.26% और अक्टूबर में -0.52% रही थी। खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. बिना KYC वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद बंद होंगे: बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट करेंगे, NHAI ने जारी किया नोटिफिकेशन

अगर आपने अपनी कार के फास्टैग को बैंक से KYC अपडेट नहीं कराया है तो 31 जनवरी तक करा लें। क्योंकि, बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। NHAI ने फास्टैग कस्टमर्स से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है, ताकि बिना किसी परेशानी के फास्टैग की सुविधा मिलती रहे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. ऑलटाइम हाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स ने 73,402 और निफ्टी ने 22,115 का स्तर छुआ, विप्रो का शेयर 6% से ज्यादा चढ़ा

शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,402 और निफ्टी ने 22,115 का स्तर छुआ। बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 759 अंक चढ़कर 73,327 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 202 अंक चढ़कर 22,097 के स्तर पर बंद हुआ।

IT और बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। विप्रो के शेयर में आज 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद आई है। वहीं टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक के शेयरों में भी तेजी रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. चाइनीज कंपनी ने एटॉमिक बैटरी बनाई: दावा- बिना चार्ज किए 50 साल तक पावर देगी, साइज महज सिक्के बराबर

चीन के एक स्टार्टअप ने एटॉमिक पावर वाली बैटरी बनाई है। कंपनी का दावा है कि यह बिना चार्जिंग और मेंटेनेंस के 50 साल तक पावर देगी। इस बैटरी का साइज महज एक सिक्के के बराबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- बीजिंग के बीटावोल्ट स्टार्टअप इस मॉड्यूल में 63 आइसोटोप को कंप्रेस करने में कामयाब रहा है, जो एक सिक्के से भी छोटा है। कंपनी ने यह भी कहा कि यह एटॉमिक एनर्जी को सबसे छोटा रूप देने वाली दुनिया की पहली बैटरी है।

कंपनी का दावा है कि न तो इस बैटरी में आग लगेगी और न ही दबाव पड़ने पर इसमें विस्फोट होगा, क्योंकि अलग-अलग तापमान पर इसका परीक्षण किया जा चुका है। नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। जल्द ही मोबाइल फोन और ड्रोन जैसे इक्विपमेंट्स के लिए बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के तीसरी तिमाही के नतीजे: Q3FY24 में नेट प्रॉफिट ₹293 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम ₹269 करोड़ रही

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर-Q3FY24) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार (QoQ) पर घटकर 293 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछली तिमाही में 668 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल की तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 269 करोड़ रुपए रही। वहीं टोटल इंटरेस्ट इनकम 414 करोड़ रुपए और टोटल रेवेन्यू 413 करोड़ रुपए रहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 10,000 स्क्वायर-फीट का प्लॉट खरीदा:HoABL के साथ ₹14.5 करोड़ में हुई डील, राम मंदिर से केवल 15 मिनट दूर

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में ₹14.5 करोड़ में 10 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा है। बच्चन की यह जमीन 51 एकड़ में फैली ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (HoABL) की 7-स्टार मिक्स्ड-यूज एनक्लेव ‘द सराय’ में है।

इस बात की जानकारी हिंदुस्तान टाइम्स ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने जिस HoABL में यह प्लॉट खरीदा है, उसमें लीला पैलेस, होटल और रिसॉर्ट्स के साथ साझेदारी में एक 5-स्टार होटल भी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. जावा 350 क्लासिक बाइक ₹2.14 लाख में लॉन्च: बाइक में 334cc का अपडेटेड इंजन, रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक से मुकाबला

टू-व्हीलर मेकर जावा मोटरसाइकिल ने इंडियन मार्केट में अपनी नई क्लासिक बाइक जावा 350 लॉन्च कर दी है। यह जावा स्टैंडर्ड का अपडेटेड वर्जन है। सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है और तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, मिस्टीक ऑरेंज और मरून के साथ मार्केट में उतारा गया है।

कंपनी ने नए मॉडल में जावा स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले 294cc के इंजन की जगह 334cc का पावरफुल इंजन दिया है। कंपनी ने जावा 350 बाइक को 2.15 लाख रुपए के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। कंपनी बाइक के साथ 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसकी कीमत अब पहले से 12,000 रुपए बढ़ गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *