[ad_1]
- Hindi News
- Career
- Vacancy In Video Department In Lenskart, Graduate Should Apply, Proficiency In Video Editing Software Is Necessary, Job Location Gurugram.
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

Lenskart ने वीडियो डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी एग्जीक्यूटिव और सीनियर एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर वीडियो कॉन्टेंट प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन की जिम्मेदारी होगी।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- लेंसकार्ट के लिए वीडियो कॉन्टेंट प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन की जम्मेदारी।
- वीडियो कॉन्टेंट को जरिए कंपीलिंग कहानियां बताने के क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करना।
- वीडियो क्लालिटी और एक्युरेसी के हाई स्टैंडर्ड को मेंटेन करना। इसके अलावा, यह सुनिश्चित करना कि सारे कॉन्टेंट लेंसकार्ट के ब्रांड गाइडलाइन का पालन करते हैं।
- इंटरनल टीम के साथ कोलैबोरेट करना ताकि पॉजिटिव एक्सपीरियंस देने के लिए कैंपेन डेवलप किया जा सके।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- कैंडिडेट के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
- कम्युनिकेशन फील्ड में ग्रेजुएट को प्राथमिकता दी जाएगी।
एक्सपीरियंस :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट के पास वीडियो कॉन्टेंट बनाने में 2 साल से अधिक का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- टेक, D2C या फैशन में एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।
जरूरी स्किल्स :
- ऑनग्राउंड फोटोशूट एग्जीक्यूशन और टेक इक्विपमेंट हैंडलिंग से फेमिलियर होना चाहिए।
- एडोब प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो या ऑडेसिटी जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में प्रोफिसिएंसी होनी चाहिए।
- रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स आदि बनाने के लिए सोशल मीडिया पर मौजूद एडिट टूल का उपयोग करने का नॉलेज होना चाहिए।
- सोशल मीडिया चैनलों (जैसे लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, एक्स) और परफॉर्मेंस की बेसिक अंडरस्टैंडिंग।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Lenskart में वीडियो एडिटर की सलाना एवरेज सैलरी 3.9 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।
कैसे करें अप्लाय :
- कैंडिडेट नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट पर अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- Lenskart एक भारतीय मल्टिनेशनल ऑप्टिकल प्रिस्क्रिप्शन आईवियर रिटेल चेन है। इसका हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है। मार्च 2023 तक, लेंसकार्ट के 2,000 से अधिक रिटेल स्टोर थें, जिनमें से तीन-चौथाई भारत में हैं। नई दिल्ली में इसकी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी हर महीनें 3 लाख ग्लासेस बनाती है। इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी और फाउंडर पीयूष बंसल हैं।
खबरें और भी हैं…
Source link