रोहतक के महम थाना प्रभारी की गाड़ी गश्त के दौरान गांव भराण के जोहड़ (तालाब) में गिर गई।

जिसके बाद पुलिस कर्मी गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकले। गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए। हादसा धुंध अधिक होने के कारण हुआ बताया जा रहा है।
महम थाना के SHO राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम रात को गश्त पर थी। रात को धुंध भी काफी अधिक थी। वहीं, गांव भराण के पास टी-पॉइंट से जैसे ही चले तो धुंध के कारण आगे का दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण गाड़ी जोहड़ में गिर गई। हालांकि, गाड़ी सवार सभी सुरक्षित हैं।

रोहतक के गांव भराण के जोहड़ में गिरी महम थाना प्रभारी की गाड़ी।
शीशे तोड़कर निकाले बाहर
महम के SHO राकेश कुमार की सरकारी बेलोरो गाड़ी जब जोहड़ में गिरी तो उसका चालक व SI शमशेर आदि पुलिस कर्मचारी सवार थे। जोहड़ में गिरने के बाद गाड़ी के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। हालांकि, जोहड़ का पानी कम होने के कारण सभी बाल-बाल बच गए।