Saturday , 2 August 2025
Breaking News

ड्राइवर की झपकी लगने से हाइवे पर ट्रॉला दूसरी साइड क्रॉस कर सर्विस लेन में पलटा

अम्बाला |

पंजाब के रोपड़ से कैंट की तरफ आ रहे ट्राला चालक को वीरवार सुबह करीब 9 बजे झपकी लग गई और ट्राला अम्बाला शहर की तरफ जा रहे वाहनों की लेन को पार करते हुए सर्विस लेन में जाकर पलट गया। सर्विस लेन काफी ऊंची होने से ट्राले का नीचे का हिस्सा दीवार से टकरा गया और ट्राले का अगला हिस्सा अलग हो गया। पिछले हिस्से में पड़ा कच्चा सीमेंट सड़क पर बिखर गया। लालकुर्ती चौकी इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि इस ट्राले को ड्राइवरों की भाषा में घोड़ा कहते हैं और जिसके आगे का हिस्सा अलग हो गया था। ड्राइवर सकुशल बच गया और इस दौरान किसी वाहन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यह वाहन रुड़की सीमेंट फैक्ट्री में जा रहा था। रोपड़ के रहने वाले ट्राला मालिक रमेश चंद ठाकुर मौके पर पहुंच गए थे।

Check Also

रेवाड़ी में कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी:मौके पर ही मौत, राहगीर ने दी जानकारी, पिता को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था

हरियाणा के रेवाड़ी में रेवाड़ी पटौदी रोड पर गांव काकोडिय़ा के पास एक तेज रफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *