Saturday , 2 August 2025
Breaking News

India Pakistan | Mumbai Attack Mastermind Terrorist Hafiz Saeed Extradition | भारत ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की: PAK मीडिया का दावा- भारत हमसे सहयोग चाहता है; मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है आतंकी

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने जून 2022 में बताया था कि हाफिज सईद को FATF में ब्लैक लिस्ट होने के डर की वजह से ISI की निगरानी में रखा गया है।- (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने जून 2022 में बताया था कि हाफिज सईद को FATF में ब्लैक लिस्ट होने के डर की वजह से ISI की निगरानी में रखा गया है।- (फाइल फोटो)

भारत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है। पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया है।

इस्लामाबाद पोस्ट के मुताबिक भारत सरकार ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से आतंकी हाफिज सईद को हिंदुस्तान के हवाले करने की मांग की है।

इस्लामाबाद पोस्ट की रिपोर्ट में राजनयिक सूत्रों के हवाले से लिखा गया-पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भारत सरकार से एक आधिकारिक अनुरोध मिला है। इसमें हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

अमेरिका ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित किया है। उस पर 83.23 करोड़ रुपए (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का ईनाम भी है।

अमेरिका ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित किया है। उस पर 83.23 करोड़ रुपए (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का ईनाम भी है।

रिपोर्ट में दावा- PAK भारत से सहयोग चाहता है
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह औपचारिक अनुरोध दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में एक नया आयाम जोड़ता है। क्योंकि भारत सीमा पार घटनाओं में शामिल लोगों को पकड़ने और न्याय के दायरे में लाने के लिए पाकिस्तान से सहयोग चाहता है। यदि प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की जाती है, तो दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों के बीच सहयोग और बातचीत की जरुरत होगी।

कहां है हाफिज सईद
हाफिज सईद इस वक्त कथित तौर पर जेल में है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स और यहां तक कि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट्स खुलासा कर चुके हैं कि सईद जेल में नहीं है, बल्कि वो अपने घर में ही है। लेकिन इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की निगरानी में वो जेल के बजाय घर में ही रहता है। सईद को करीब चार साल से किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा गया है।​​​​​​​

26 नवंबर 2008 में भारत के मुंबई में आतंकियों ने ताज होटल में घुसकर फायरिंग और ब्लास्ट किए थे। इस हमले में 9 हमलावरों समेत करीब 180 लोगों की मौत हो गई थी।

26 नवंबर 2008 में भारत के मुंबई में आतंकियों ने ताज होटल में घुसकर फायरिंग और ब्लास्ट किए थे। इस हमले में 9 हमलावरों समेत करीब 180 लोगों की मौत हो गई थी।

26/11 के हमले को लेकर 68 साल की जेल
पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 2021 में जमाद-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को टेरर फाइनेंसिंग के 2 मामलों में 32 साल की सजा सुनाई थी। 26/11 के मुंबई हमलों के इस मास्टरमाइंड को कुल 7 केस में 68 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें…

हाफिज सईद का बेटा चुनाव लड़ेगा : लाहौर से नेशनल असेंबली के इलेक्शन के लिए नामांकन दाखिल किया; 8 फरवरी 2024 को वोटिंग होगी

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा ताल्हा सईद पाकिस्तान में सांसद बन सकता है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक ताल्हा लाहौर की NA-127 सीट से चुनावी मैदान में उतर रहा है और इसके लिए नॉमिनेशन फाइल कर चुका है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *