



मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

होम टेस्ट में इंडिया विमेंस टीम का दबदबा जारी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने दूसरी पारी की शुरुआत की और स्टंप्स तक 46 रन की लीड बनाई है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खो कर 233 रन बना लिए हैं।
एनाबेल सदरलैंड 12 रन और एश्ले गार्डनर 7 रन बना कर नाबाद है। भारत की ओर से दीप्ती शर्मा और हरमनप्रीत कौर को 2-2 विकेट मिले।
टीम चौथे और आखिरी दिन 233 के स्कोर के आगे खेलना शुरू करेगी।
भारत की पारी 406 पर सिमटी
दिन की शुरुआत में भारत ने 376/7 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। भारतीय विमेंस टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने 78 रन और पूजा वस्त्राकर ने 47 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर को 4 विकेट मिले। जबकि एनाबेल सदरलैंड और किम गार्थ को भी 2-2 विकेट मिले। स्पिनर जेस जॉनासन के 1 सफलता मिली।


ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब, पैरी-मैक्ग्रा ने पारी संभाली
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। ओपनर्स बेथ मूनी 33 रन और फोब लिचफील्ड 18 रन बना कर पवेलियन लौटी। तीसरे नंबर पर एलिस पैरी ने पारी संभाली और ताहलिया मैक्ग्रा ने उनका साथ दिया। दोनों प्लेयर्स के बीच 84 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को स्नेह राणा ने एलिस का विकेट ले कर तोड़ा जिन्होंने 45 रन बनाए।
इस विकेट के बाद कप्तान एलिस हीली आई और मैक्ग्रा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। ताहलिया ने हाफ सेंचुरी जमाई और 73 रन की पारी खेली। वहीं, हीली 32 रन बना कर आउट हुई।
एनाबेल सदरलैंड 12 रन और एश्ले गार्डनर 7 रन बना कर नाबाद है। टीम ने दिन के अंत तक 5 विकेट खो कर 233 रन बनाए।

दूसरे दिन भारत को मिली थी 157 रन की बढ़त
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त बनाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दीप्ति शर्मा 70 और पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। वस्त्राकर और दीप्ति के बीच 102 रन की पार्टनरशिप हुई। ऑस्ट्रेलिया से ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर को 4 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 219 रन पर ऑलआउट
विमेंस टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन मजबूत शुरुआत की। टीम ने गुरुवार, 21 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 4 दिन के मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 219 रन पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। स्टंप्स पर स्मृति मंधाना 43 और स्नेह राणा 4 रन पर नाबाद लौटीं। इससे पहले, शेफाली वर्मा ने 59 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link