

- Hindi News
- Sports
- NZ Vs BAN: Bangladesh Clinch Historic ODI Win In New Zealand, Bowl Out Hosts For Just 98 Runs In Dead Rubber Bangladesh Seamers Rout New Zealand For 98 In Consolation Win
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले गवांने के बाद तीसरे मैच में जीत दर्ज की।
नेपियर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 98 रन पर आउट किया। इस मैच को बांग्लादेश ने 9 विकेट से जीत लिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहले ही दो मुकाबलों को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है। तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 98 रन पर आउट हो गई, फिर बांग्लादेश ने 1 विकेट खोकर 31.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड के चार बैटर ही पार कर सके दहाई का आंकड़ा
टॉस हार कर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से केवल चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए, जिनमें ओपनर विल यंग ने 26 रन, कप्तान टॉम लैथम ने 21 रन, जोश क्लार्कसन ने 16 रन और आदित्य अशोक ने 10 रन बनाए। न्यूजीलैंड को पहला झटका 16 रन पर ही लग गया था।
शोरिफुल, तंजिम और सौम्य ने लिए 3-3 विकेट
बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने 7 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए, तंजिम हसन शाकिब ने 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट और सौम्य सरकार ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।

नजमुल हुसैन शांतो ने खेली अर्धशतकीय पारी
बांग्लादेश के कैप्टन नजमुल हुसैन शाांतो ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए। इनके अलावा अनामुल हक ने 33 गेंदों पर 37 रन बनाए।
[ad_2]
Source link