

न्यूयॉर्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

2022 टी-20 वर्ल्ड कप के दैरान मेलबर्न में खेले गए भारत-पाक मैच मुकाबले के दौरान भारत और पाकिस्तान के फैन्स।
अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जा सकता है। इस आशय की एक रिपोर्ट द गार्डियन में छपी है। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल 4 जून से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और न्यूयॉर्क की लोकल कमेटी के बीच आज (शुक्रवार ) बैठक के बाद फैसला लिया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के बाहरी इलाके में वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए अस्थायी स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। इसमें 34 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका में तीन स्थानों का चयन किया गया है। न्यूयॉर्क में भारत-पाक मैच आयोजित करने की मुख्य वजह हाल ही में आया एक सर्वे है। सर्वे के मुताबिक यहां पर 7 लाख से ज्यादा भारतीय और एक लाख के करीब पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं। ऐसे में आयोजकों को उम्मीद है कि भारत-पाक मैच को यहां अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
वर्ल्ड कप खेलने वाली सभी टीमें तय
युगांडा की जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमें तय हो चुकी हैं। इसके लिए एशियन रीजन से नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई किया है, जबकि अफ्रीका से युगांडा और नामीबिया ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है। मेजबान होने के कारण वेस्ट इंडीज और अमेरिका ने क्वालिफाई किया, जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका ने 2022 में पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-8 रहकर अपनी जगह पक्की की थी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश 14 नवंबर 2022 की रैंकिंग से क्वालिफाई करके आए हैं।
अमेरिका में वर्ल्ड कप कराने के 2 अहम कारण
अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने के पीछे ICC के 2 अहम कारण हैं।
- पहला: नॉर्थ अमेरिका में क्रिकेट तेजी से फैल रहा है। यहां मजबूत पकड़ बनाने के लिए ICC ने यह कदम उठाया।
- दूसरा: 2028 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने क्रिकेट को शामिल किया है।

5-5 टीमों के 4 ग्रुप बांटे जाएंगे
20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। सभी ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी, इस स्टेज में 12 मैच होंगे। सुपर-8 की भी 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 30 जून 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। 2 सेमीफाइनल, एक फाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में 27 दिन के अंदर कुल 55 मैच खेले जाएंगे।
पिछले 2 टूर्नामेंट 16-16 टीमों के हुए थे
2021 और 2022 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 टीमें थीं। 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर-12 स्टेज का हिस्सा बनती थीं। दोनों टूर्नामेंट में 45-45 मैच हुए थे। 2007 में शुरू हुए टूर्नामेंट में अब पहली बार 20 टीमें शामिल होंगी और टूर्नामेंट में पहली बार 50 से ज्यादा मैच होंगे। 2007 में भारत ने पहला खिताब जीता था, 2022 में इंग्लैंड टीम पिछली बार चैम्पियन बनी थी।
[ad_2]
Source link