Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Salaar’s song ‘Suraj Hi Chhaav Banke’ out | दोस्ती पर बेस्ड है सॉन्ग, इसे सुन KGF की याद आएगी

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सालार: पार्ट 1 सीजफायर का पहला गाना ‘सूरज ही छांव बनके’ रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। गाना हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। होम्बले फिल्म्स ने आज यानी 13 दिसंबर को ये गाना रिलीज किया। दर्शकों का मानना है कि इस गाने में फिल्म केजीएफ का फील है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। ‘सालार’ 22 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

1 दिसंबर को रिलीज किया गया था ट्रेलर

सलार के ट्रेलर में इसके एक्शन सीक्वेंस की एक झलक मिली थी। डायरेक्टर प्रशांत नील इससे पहले ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइजी में भी जबरदस्त एक्शन दिखा चुके हैं। कहा जा रहा है कि सालार का एक्शन उसके भी नेक्स्ट लेवल का है। 1 दिसंबर को रिलीज हुआ सालार का ट्रेलर 24 घंटे में ओवरऑल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर है। 5 भाषाओं में रिलीज हुए इस ट्रेलर को 24 घंटे में टोटल 116 मिलियन व्यूज मिले थे।

‘डंकी’ के साथ क्लैश टालने पर प्रभास ने की थी बात
फिल्म से जुड़ी कुछ और अपडेट सामने आई हैं। सालार का क्लैश शाहरुख खान स्टारर डंकी से होना है। फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। हिरानी मुंबई में प्रभास के पड़ोसी भी हैं। दोनों ने इस क्लैश के मसले पर बात की। चूंकि यह सब कॉल प्रोड्यूसर्स और संबंधित स्टूडियोज का होता है। ऐसे में दोनों इस मामले में कुछ नहीं कर सकते।

पहली बार 5 भाषाओं में डबिंग कर रहे हैं पृथ्वीराज
फिल्म में प्रभास के साथ साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। दोनों जिगरी दोस्त देवा और वरदा के रोल में नजर आएंगे। पृथ्वीराज ने हाल ही में फिल्म की डबिंग पूरी की है। इस बारे में बात करते हुए पृथ्वीराज ने कहा कि उन्होंने अपने कुछ किरदारों के लिए कई भाषाओं में डब किया है। लेकिन एक ही फिल्म में एक ही किरदार के लिए 5 अलग-अलग भाषाओं में डबिंग करना, ऐसा उन्होंने पहली बार किया है।’

केजीफ और सालार के बीच रहेगा कनेक्शन
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि सालार का केजीएफ के साथ कोई ना कोई कनेक्शन तो जरूर दिखाया जाएगा। यह फिल्म ‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट की है। माना जा रहा है कि सालार में यश भी नजर आएंगे। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार 22 दिसंबर को पैन इंडिया रिलीज होनी है।

सालार के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले थे 116 मिलियन व्यूज
1 दिसंबर को रिलीज हुआ सालार का ट्रेलर 24 घंटे में ओवरऑल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर है। 5 भाषाओं में रिलीज हुए इस ट्रेलर को 24 घंटे में टोटल 116 मिलियन व्यूज मिले थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केजीएफ 2 है जिसे 24 घंट में 106 मिलियन व्यूज मिले थे। वहीं डंकी के ट्रेलर को 24 घंटे में सभी प्लेटफॉर्म मिलाकर 103 मिलियन व्यूज मिले हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *