


9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रैक्टिस के दौरान उप कप्तान ट्रेविस हेड और कप्तान पैट कमिंस।
पाकिस्तान से पर्थ में गुरुवार (14 दिसंबर) से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
14 से 17 दिसंबर तक चलने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस के साथ दो खिलाड़ियों को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।
स्टीव स्मिथ के साथ ट्रेविस हेड को भी बनाया गया है उपकप्तान
अनुभवी प्लेयर स्टीव स्मिथ के साथ ट्रेविस हेड को भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी इस मुकाबले के लिए दी गई है। ट्रेविस हेड ने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में 54.83 की औसत से 329 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 शतक और एक अर्धशतक जमाया था।

ट्रेविस हेड ने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में 329 रन बनाए थे।
नाथन लायन की हुई है वापसी
वहीं प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को टीम भी जगह दी गई है। पेस की जिम्मेदारी कैप्टन पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के कंधों पर हो होगी।
वहीं टीम में नाथ लायन इकलौते स्पिनर है। लायन एशेज सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट लॉर्ड्स में 2 जुलाई को खेला था।

नाथन लायन ने आखिरी टेस्ट जुलाई को एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया को खेलना है तीन टेस्ट मैचों की सीरीज
ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अपने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
पहला टेस्ट मैच 14-17 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे के दिन यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगी। वहीं तीसरा और आखिरी टेस्ट नए साल पर 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
[ad_2]
Source link