

- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa:India’s Tour Of South Africa Lungi Ngidi Out Of T20I Series Against India
5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लुंगी एनगिडी को तीन टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम में किया गया था शामिल।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट की वजह से भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के एक बयान में कहा गया है कि 27 साल के खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है। एनगिडी अपने घरेलू टीम के पास लौट गए हैं, हालांकि, साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम निगरानी में रिहैब करेंगे।
एनगिडी की जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है। 33 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी-20 फॉर्मेट में ही खेला था। वे 19 टी-20 इंटरनेशनल में 25 विकेट ले चुके हैं।
वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हो गए थे चोटिल
लुंगी एनगिडी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके बाएं टखने में मोच थी। जिसकी वजह से वह कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भी वह नहीं खेल सके थे। एनगिडी को भारत के खिालफ टी-20 सीरीज के लिए घोषित टीम में जगह दी गई थी। उम्मीद थी कि वह भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वह फिट हो जाएंगे, लेकिन अभी तक वह फिट नहीं हो सके।

भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में लुंगी एनगिडी चोटिल हो गए थे।
एनगिडी टी-20 में ले चुके हैं
27 साल के साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने अपने देश के लिए अब तक 17 टेस्ट, 56 वनडे और 20 टी-20 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में उनके नाम टेस्ट में 51 विकेट, वनडे में 88 विकेट और टी-20 में 60 विकेट हैं।
टीम इंडिया डरबन पहुंच गई है
तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया 6 दिसंबर की सुबह डरबन पहुंच गई थी। वहीं 8 दिसंबर को टीम का पहला प्रैक्टिस सेशन हुआ था। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है।
[ad_2]
Source link