[ad_1]
12 मिनट पहलेलेखक: ईफत कुरैशी
- कॉपी लिंक

आज की अनसुनी दास्तान है एक ऐसे महावत यानी हाथी की सवारी करने वाले गरीब लड़के की, जो हॉलीवुड में काम करने वाला और हॉलीवुड स्टार बनने वाला पहला भारतीय था। नाम है साबू दस्तगीर। हॉलीवुड में एलिफेंट बॉय नाम से पहचाने जाने वाले साबू ने ही 1894 की बुक ‘द जंगल बुक’ पर बनी पहली फिल्म ‘द जंगल बुक’ (1942) में मोगली का किरदार निभाया और दुनियाभर में पहचान बनाई। हालांकि, हैरानी की बात ये है कि भारतीय होने के बावजूद उन्हें इंडियन फिल्म में काम करने की इजाजत नहीं मिली। उन्हें महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में बिरजू का रोल दिया जा रहा था, हालांकि उन्हें US से वर्क परमिट नहीं मिला और बाद में ये रोल सुनील दत्त को मिल गया, जिससे वो स्टार बने।
हॉलीवुड में मशहूर होने के साथ वो US एयरफोर्स का भी हिस्सा बने, जिसके लिए उन्हें कई सम्मान मिले हैं।
साबू ने हॉलीवुड में नाम तो कमाया, लेकिन उनकी जिंदगी कई
Source link